महिला अफसर ने बेहोश युवक को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल सच्चाई जान एक्टर कमल हसन ने भी की तारीफ

The female officer carried the unconscious young man on his shoulder and took him to the hospital

किसी की जान बचाने के लिए हर शख्स आगे नहीं आता है, लेकिन कुछ ऐसे भी पुलिस ऑफिसर भी होते हैं, जो किसी की जान बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लगातार बारिश झेल रहे, चेन्नई से एक वीडियो ने इंसानियत मदद और कर्तव्य के शब्दों को चरितार्थ किया है।

वायरल वीडियो में देखेंगे कि भारी बारिश हो रही है और इसी दौरान श्मशान घाट पर काम करने वाला एक युवक अचानक ही बेहोश हो जाता है। जिसे टीपी चेतराम पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर राजेश्वरी अपने कंधे पर उठाकर एक कार की डिक्की में उसे डालने का प्रयास कर रही हैं। इस पर राजेश्वरी को लगा कवज्ञ नहीं जा पाएगा। इसके बाद वह उसे लेकर सड़क पर तेजी से दौड़ते हैं। सड़क पर ऑटो देखकर उसे रुकवा दिया और युवक को उस में बैठाकर अस्पताल ले जाने के लिए कहती हैं।

उससे पहले उन्होंने प्राथमिक उपचार

एएनआई के अनुसार राजेश्वरी ने बताया कि उन्होंने पहले फर्स्ट एड दिया फिर कंधे पर लेकर व सड़क की ओर भागी और संजोग से वहां पर एक आॅटो आ गया और उसे उस ऑटो से अस्पताल भेजने बाद में मैं भी गई। उसकी वहां मां भी पहुंच चुकी थी। डॉक्टर ने बताया घबराने की कोई बात नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो काफी देखा जा रहा है और लोग इंस्पेक्टर राजेश्वरी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की असली मिसाल बता रहे हैं। एक्टर और नेता कमल हसन ने भी ट्विटर पर लिखा है- एक बेहोश व्यक्ति की जान बचाने के लिए इंस्पेक्टर राजेश्वरी के कर्तव्यपरायणता प्रेरणास्पद है। उनका साहस और सेवा भाव जबरदस्त है। सामान्य लोगों ने भी राजेश्वरी की खूब तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top