ज्ञान वह अपार धन है जिसे केवल किताबों से नहीं सीखा जा सकता है इस धन का शुरुआती अंश हमें परिवार और समाज से मिलता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे इस धन में वृद्धि होती जाती है।एक सामान्य जीवन में किताबों से ज्यादा हम अपने अनुभव से ही सीखते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें बच्चे को उसके माता-पिता ने काफी अच्छा संस्कार दिया है। यह उस बच्चे को देखकर ही समझा जा रहा है। घर के दरवाजे पर ही है एक छोटा सा बच्चा जिसकी उम्र लगभग 3 साल के आसपास होगी। वह दौड़ कर आता है और एक रोटी लिया है उस रोटी को गाय को खिलाता है और दाहिने हाथ से गाय के सिर को छूकर प्रणाम करता है।
इस दौरान उसके चेहरे पर जरा सा भी डर नहीं महसूस हो रहा था। ऐसा मालूम चल रहा था जैसे यह काम वह हर रोज करता हो, प्रणाम करने के बाद वह दौड़कर घर के अंदर चला जाता है। इस छोटे से बच्चे के इस काम को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद है। इस वीडियो को यूट्यूब के news Trend ने शेयर किया है जिसे 8000 लोगों ने देखा और 500 लोगों ने पसंद भी किया है। काफी लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है जय हो ऐसे मां बाप की, तो दूसरे यूजर ने लिखा इस बच्चे के मां-बाप काफी अच्छा संस्कार इस बच्चे को दे रहे हैं।
सामान्यता एक बच्चे के हाव-भाव और व्यवहार को देखकर ही लोग उसके माता-पिता और उसके परिवार के संस्कारों का पता लगा ही लेते हैं। बच्चे का व्यवहार उसके परिवार के संस्कार का बोध करा देती है।इसीलिए हमेशा कहा जाता है कि बच्चों को हमेशा अच्छी शिक्षा दें क्योंकि वही आपके घर के व्यवहार का ज्ञान बाहर करा देता है।