मिलिए एक ऐसे शख्स से जिनका सपना था आईएएस बनने का और वह बने लेकिन आईएएस की नौकरी छोड़ शख्स ने खुद ही अनएकेडमी की नींव रखी। करीब 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद आज वह 14,000 करोड रुपए की कंपनी के मालिक हैं ।
रोमन सैनी पूर्व आईएएस
राजस्थान के कोटपुतली तहसील के रायकरनपुर के रहने वाले रोमन सैनी ने अपनी शिक्षा राजस्थान बोर्ड से पूरी की थी। 16 साल की उम्र में रोमन सैनी ने सबसे मुश्किल परीक्षा एम्स की प्रवेश परीक्षा पास की। परीक्षा पास करने के बाद रोमन नई दिल्ली से एमबीबीएस की डिग्री ली और एनडीडीटीसी में बतौर जूनियर रेजिडेंट काम किया।
रोमन सैनी 23 साल में बने आईएएस
कुछ समय बाद ही रोमन सैनी ने सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू की। आईएएस की मुश्किल परीक्षा पास करके रोमन सैनी 23 साल की उम्र में प्रशासनिक सेवक बन गए। सैनी आईएएस परीक्षण पूरे देश में 18वीं रैंक हासिल किए थे। 6 साल पहले जब रोमन सैनी ने अपना जॉब छोड़ कर खुद की कंपनी की नींव रखी, तब लोगों को काफी हैरानी हुई।
लिया था यह फैसला
आज देश के गरीब बच्चों को सिविल पति सेवा परीक्षा की तैयारी करने में ऑनलाइन मदद करने के साथ ही रोमन सैनी ने बताया कि साल 2021 में जब मैं एक डॉक्टर के रूप में कुछ मेडिकल कैंप में गया, तो महसूस हुआ कि गरीबी बहुत खतरनाक चीज है। लोगों में सेहत साफ सफाई और पानी की समस्या को लेकर जागरूकता का अभाव है। यह मूल समस्या है, जिनका निदान करना आवश्यक है। डॉक्टर होने के नाते, मैं इसकी समस्या दूर करने में समर्थ नहीं था। उस वक्त मैंने फैसला किया कि देश के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए सिविल सेवा में जाना जरूरी है।
रोमन कराते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
आईएएस की नौकरी छोड़कर रोमन युवाओं की बेहतर पढ़ाई के लिए शुरू करने का फैसला किया और युवाओं की बेहतर पढ़ाई के लिए अनएकेडमी शुरू किया। जिनका हेड क्वार्टर्स बेंगलुरु है, इसका वैल्यूएशन 14000 करोड़ रुपए से अधिक है। यह एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। जिसमें आईएएस समेत 33 अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाती है। यूट्यूब और ऐप पर अनएकेडमी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।