होमवर्क न करने पर टीचर ने पूछी वजह, तो बच्ची ने लगा दिए सवालों की झड़ी

The teacher asked the reason for not doing homework

बच्चों को स्कूल में होमवर्क करने के लिए जरूर मिलता है और घर पर आकर उन्हें करने के लिए माता-पिता भी उनको प्रेशर बनाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इसी से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे को होमवर्क तो मिला ही था लेकिन उसने क्लास में ही अपनी टीचर की क्लास लगा दी। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची जिसने अपना होमवर्क नहीं किया है और जब उसके टीचर उसे पूछते हैं तो वह अपने टीचर की ही गलती निकालते हुए करती है। कल आप क्यों नहीं आए? तो इस पर टीचर कहते हैं कल बारिश की वजह से वह नहीं आए, तो लड़की फिर करती है आप बारिश से पहले क्यों नहीं आ गए? जिसके जवाब में टीचर बोलते हैं वह कोई फरिश्ता थोड़ी है, जो उन्हें पहले से पता चल जाएगा कि आज बारिश होगी कि नहीं।

तभी बच्ची ने कहा आप आ जाते कोई डूब थोड़ी ही जाते। बच्ची का लगातार प्रश्न पूछना और उसका जवाब भी देना काफी मनमोहक है। इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल News Trend पर देख सकते हैं।जिसे 10 लाख लोगों ने देखा और 16,000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है- मुझे इस वीडियो का सबसे अच्छा लाइन, वह लगा क्या आप इसमें डूबते, तो दूसरी यूजर ने लिखा- टीचर काफी अच्छा था उसने बच्ची को पूरा बात रखने का मौका दिया। यही नहीं कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी भी ड्रॉप की गई है। वैसे आपको कैसा लगा बच्ची का यह अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top