युवकों ने बनाया शानदार Bugatti कार, सिर्फ प्लास्टिक और मिट्टी से

The youth made a great Bugatti car

आज के बदलते दौर में आपको सोच से परे की चीजें देखने को मिल जाएंगे। दुनिया बहुत क्रिएटिव हो गई है और क्रिएटिविटी आज कल युवाओं में जीवन का उत्साह बनाए रख रही है। ऐसा ही एक क्रिएटिविटी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आप एक युवक के क्रिएटिविटी को देख हैरान हो जाएंगे

आप ही नहीं बड़े-बड़े कलाकार भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। वैसे तो सोशल मीडिया पर आपको अक्सर ही हैरान करने वाला वीडियो देखने को मिल ही जाएगा, लेकिन यह वीडियो थोड़ा हटकर है। इस वीडियो में आप देखेंगे कुछ युवक मिट्टी, प्लास्टिक और टिन के सहारे अपने शानदार कार बनाते हैं, जो देखने में बिल्कुल Bugatti कार की तरह ही लगता है।

इस कार को अगर एक साथ खड़ा कर दिया जाए तो आप असली और नकली का फर्क नहीं कर पाएंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक मिट्टी का इस्तेमाल कार बनाने में करता है। मिट्टी के अलावा प्लास्टिक और टिन का भी उपयोग इस कार्य में किया जाता है।

तीन युवकों ने एक कार के इंजन का जुगाड़ किया और फिर अपनी क्रिएटिविटी का एक ऐसा अद्भुत नमूना दिखाएं , जिसे देख सब हैरान हैं। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस शानदार वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- करोड़ों रुपए की Bugatti खरीदने की क्या जरूरत है जब आपने ही करोड़ों की क्रिएटिविटी और स्किल्स हो!

कुछ मिनट के इस वीडियो को अब तक 8000 से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
‌इस शानदार वीडियो पर शानदार कमेंट भी आ रहे हैं। वैसे देखा वं तो इंसान क्रिएटिव हो तो वह कुछ भी कर सकता है बस एक निश्चित दृढ़ता की जरूरत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top