भेड़ के हमले से अपने आप को बचाने के लिए, शख्स ने लगाया गजब का दिमाग..वायरल हो रहा वीडियो

To protect yourself from sheep attack

संसार में तो सभी चीजें ही उपयोगी है। सभी चीजों का अपना एक अलग महत्व है। जानवर भी हमारे लिए काफी ज्यादा उपयोगी है और उपयोगी जानवरों में गाय, भैंस और भेड़ का नाम सबसे पहले आता है। भेड़ भी काफी ज्यादा उपयोगी है लेकिन उसे हमेशा बाकी जानवरों से कम आंका गया है, लेकिन भेड़ ही ऐसा जानवर है, जिसके बाल से गर्म कपड़े बनाए जाते हैं और हम ठंडी में गर्म कपड़ों का ही उपयोग करते हैं।

भेड़ का दूध भी काफी ज्यादा लाभदायक होता है और लोग इसका सेवन आज भी करते हैं। भेड़ ज्यादातर तो पहाड़ी इलाकों में ही पाए जाते हैं और वहां के लोगों की जीविका ही भेड़ है। इस समय भेड़ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है भेड़। इस वीडियो में भेड़ एक शख्स पर हमला कर देता है फिर उसके बाद क्या होता है आइए जानते हैं-

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक हरा भरा मैदान है जिसमें ढेर सारे भेड़ खड़े हुए हैं। सभी भेड़ आराम से घास पर चल रहे होते हैं, तभी उसमें से एक भेड़ को पता नहीं क्या हो जाता है, वह अचानक उस शख्स की ओर तेजी से आगे बढ़ने लगता है। जो कि उन सभी जानवरों का वीडियो बना रहा था।

शायद वह भेड़ उस शख्स पर हमला करने के लिए ही दौड़ा होगा। लेकिन वह शख्स भी बुद्धिमान रहता है। वह तुरंत बिस्किट निकालकर उस भेड़ के सामने फेंक देता है और वह भेड़ उस बिस्किट को खाने लगता है और यह मजेदार वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है।

यह हंसाने वाला मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहा है। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी डॉ सम्राट गौड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है- समस्याएं अलग तरह से आती हैं, अलग ढंग से समाप्त होती है। यह वीडियो लोगों को शिक्षा भी दे रहा है। इस वीडियो पर अभी तक सैकड़ों से भी अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top