सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों से जुड़े दिलचस्प वीडियो वायरल हुआ करते हैं। इसे देखकर हर कोई दंग मानता है। हर किसी को पता है कि मां अपने बच्चों के लिए निस्वार्थ भाव से प्रेम रखती हैं और उनकी सेवा करने के साथ उनकी रक्षा भी करती हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में भी आप ऐसा ही देखेंगे जिसमें एक मां ने अपने बच्चे के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करती है। शायद इसीलिए मां का स्थान भगवान के बराबर होता है। अब वीडियो में देखेंगे कि एक मुर्गी अपने अंडे को बचाने के लिए खतरनाक सांप से मिल गई। वीडियो में आप देखेंगे सांप अंडे खाने के इरादे से मुर्गी के पास पहुंच जाता है, लेकिन अपने अंडे को बचाने के लिए मुर्गी सांप से बढ़ जाती है।
वीडियो में आप देखेंगे कि कहीं से सांप आता है और अंडे खाने के इरादे से मुर्गी के अंडे के पास जाता है, लेकिन उसे देखते ही मुर्गी काफी आक्रामक नजर आने लगती है और सांप पर हमला कर देती है। मुर्गी के आक्रामक तेवर को देखकर सांप की हालत खराब हो जाती है।
वह अंडे खाने छोड़कर पहले अपनी जान बचाने की कोशिश में लग जाता है। मुर्गी भी सांप को टक्कर देने के लिए उसके ऊपर सवार हो जाती है। जिससे सांप की हालत खराब नजर आ रही है और वह काफी घायल भी हो जाता है, लेकिन मुर्गी सांप से लड़ते हुए अपने अंडे को बचाते बचाते वहीं पर दम तोड़ देती है।
मां का अथाह प्रेम जो अपनी जान की बाजी लगाकर अपने बच्चों की रक्षा कर लेती है। उसे पता है अगर बच्चे सुरक्षित है तो वह भी सुरक्षित है। दुनिया के हर मांओं को दिल से नमन!!