अजनबी परिवार की जान बचाने के लिए पत्नी को वेंटिलेटर पर छोड़, साइकिल से निकले प्रोफेसर, लोगों ने दिल से किया सम्मान

To save the life of the stranger's family, the wife was left on the ventilator

प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सांप को पकड़ने के मामले में कई बार सुर्खियों में रहे हैं। प्रोफेसर एनबी सिंह एक बार फिर सांप को पकड़ने के मामले में सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार यह बात कुछ खास है। जब उन्हें आधी रात को पता चला कि किसी के घर में सांप घूसा है तो उस वक्त वह अपनी पत्नी मिथिलेश सिंह को लेकर अस्पताल में थे।

जहां पत्नी को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया था। डॉक्टरों के अनुसार मिथिलेश की हालत खतरे से बाहर तो नहीं थी। ऐसे में प्रोफेसर अपनी पत्नी को छोड़कर, किसी की जान बचाने के लिए सांप पकड़ने चले गए। प्रोफेसर का यह काम लोगों का दिल छू गया। बॉटनी के प्रोफेसर एमबी सिंह को कई बार सांप पकड़ने के लिए जाना जाता है। कहीं ऐसी कोई बात होती है उन्हें फोन करके बुलाया जाता है। अब तक इन्होंने 200 घरों और दफ्तरों से सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके हैं। इनकी पत्नी वात्सल्य अस्पताल में गंभीर संक्रमण की वजह से अभी भी खतरे से बाहर नहीं है।

अनजान की जान बचाने साइकिल से निकले

प्रोफेसर एनबी सिंह उस समय अस्पताल में मौजूद थे। जब उनके पास कोई अनजान नंबर से कॉल आया। ऑकलैंड रोड निवासी मुरलीधर मिश्रा ने उनको फोन कर अपने घर में सांप घुसने की बात कही और बताया कि उनका पूरा परिवार बाहर खड़ा है। इसके बाद प्रोफेसर तुरंत नर्स को पत्नी की देखभाल करने के लिए कह कर, मुरलीधर मिश्रा के घर पहुंचे। काफी कोशिशों के बाद उन्होंने सांप को बोरी में डाला।

मुरलीधर ने बताया कि हम प्रोफेसर का सत्कार करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं। यह जानकर मुरलीधर मिश्रा काफी अचंभित हुए, उनके मन में प्रोफेसर के प्रति श्रद्धा और बढ़ गई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जब प्रोफेसर सांप पकड़ रहे थे, तभी अमेरिका से उनकी बेटी का कॉल आया। जो मां का हाल चाल जानना चाह रही थी।

जब वह देखती है कि उसके पापा सांप पकड़ रहे हैं तो वह कहती है पापा मां को छोड़कर ऐसा कैसे कर सकते हैं। जिस पर प्रोफेसर ने बेटी से कहा एक परिवार की जान मैंने बचाई है, तो तुम्हारी मां को भी कुछ नहीं होगा। ईश्वर सब ठीक करेगा, प्रोफेसर की इस जिंदादिली का सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top