यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए आगे निकलने की होड़ में, कार के उड़े परखच्चे

violating traffic rules

सड़क पर चलते समय हमें हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पहले पहुंचने की जद्दोजहद में सड़क नियमों का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और इसी कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जरा सी लापरवाही जान पर बन आती है, इसी के चलते सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी जाती है।

हालांकि कुछ लोग तो इसे मानते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गाड़ियों को इधर-उधर करके पहले निकलने का जुगाड़ करने में रहते हैं लोग जरा सी जगह देखते नहीं है कि अपनी गाड़ी घुसा देते हैं। ऐसे में उनका भारी नुकसान हो जाता है। सोशल मीडिया पर भी ट्रैफिक नियम से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें ट्रैफिक नियम का पालन न करने पर शख्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वायरल हो रहे वीडियो में आप एक कार चलाने वाले को आगे निकलने की बेचैनी को देख पाएंगे। ऐसे में वह खुद का ही नुकसान कर बैठता है। कार चलाने वाला शख्स बगल में चल रहे ट्रक का भी नुकसान कर देता है।

दरअसल गाड़ी सीधे अपने रास्ते पर चल रही होती है तभी कार वाले शख्स को आगे निकलने की होड़ थी और जैसे ही बगल से वह गुजरने की कोशिश करता है उसकी कार पीछे आ रहे ट्रक के साथ टकरा जाती है। जिससे उसका भारी नुकसान होता ही है साथ ही ट्रक पर लगा सामान भी वहीं सड़क पर गिर जाता है।

जिससे वहां ट्रैफिक लग जाती है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- सड़क पर एक मामूली गलती खतरनाक सीरीज ऑफ एक्सीडेंट्स ट्रिगर कर सकती है, इसीलिए हमेशा सड़क नियमों का पालन करें और करवाएं। इस वीडियो को 6 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों ने सैकड़ों लाइक दिए हैं और कमेंट भी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top