सोशल मीडिया पर आपको हाथों से जुड़ा वीडियो अक्सर देखने को मिल जाता है। वैसे तो हाथी बेहद ही शांत होती है लेकिन अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो फिर वह सामने आई, हर चीज या व्यक्ति को छोड़ते भी नहीं है। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दो हाथियों को किसी बात को लेकर गुस्सा आ गया।
इस गुस्से में वह किसी और पर तो नहीं लेकिन हां एक दूसरे से जरूर भिड़ गए। उनकी इतनी भयंकर भिड़ंत देखकर आपकी सांसे रुक जाएंगी। इस वीडियो को ‘अ गर्ल हू लव्स एनिमल्स’ नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। वैसे तो हम हाथियों को एक साथ झूंड में मिलजुल कर रहते हुए देखते हैं। लेकिन कभी-कभी हम इंसानों की तरह ही इनके बीच भी तकरार हो ही जाती है।
जिसका वीडियो आप देख सकते हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि दो हाथियों के बीच किस तरह से जबरदस्त लड़ाई चल रही है। इस लड़ाई में वह आपस में लड़ने के साथ ही जंगल में खूब तांडव भी मचा रहे हैं।इस खतरनाक नजारे को देखकर दिल सहम रहा है। अगर उस समय में कोई इंसान या जानवर सामने पड़ता तो उसकी जान यकीनन नहीं बचती।
वीडियो में आप देखेंगे कि जंगल में दो हाथी आपस में लड़ाई कर रहे हैं। धीरे-धीरे लड़ते-लड़ते उनकी लड़ाई की भयावह हो गई कि वह झाड़ियों से निकलकर मैदान में आ गए, फिर देखते ही देखते जंगल का पूरा नजारा ही बदल गया। दोनों ही एक दूसरे को अपनी सूंड से मारने की कोशिश कर रहे हैं। एक दूसरे को धक्का देकर गिराने की कोशिश कर रहे हैं।
अंत में आप देखेंगे दोनों शांत हो जाते हैं और एक दूसरे को गुस्से में देखते हुए अपने अपने रास्ते चले जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 80 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है क्या आपने भी ऐसी भयावह लड़ाई देखी थी। वह भी हाथियों की, जो एक शांत जानवर माने जाते है।