जब छोटे बच्चे ने लिया भेड़ से पंगा, मजे मजे में हुआ ऐसा कि…

When the little child messed with the sheep

जानवरों का वीडियो देखना सबको पसंद आता है क्योंकि यह काफी मजेदार होते हैं, ठीक वैसे ही नन्हे बच्चों का भी वीडियो लोग बेहद ही पसंद करते हैं क्योंकि उनकी क्यूटनेस अंदाज लोगों को खूब भा जाता है। लेकिन अगर कहा जाए कि आपको जानवर और बच्चे दोनों का ही वीडियो एक साथ देखने को मिल जाए तो कितना मजा आ जाए।

दरअसल दोनों ही शांत रहने वाले होते नहीं है दोनों के दिमाग में कुछ ना कुछ हमेशा चलता ही रहता है। ऐसा ही मजेदार एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके चर्चाएं खूब हो रही है और जिसे देखने के बाद हंसी कंट्रोल भी नहीं हो रही है।। सभी को पता है बच्चों का अपना मूड होता है वह जैसे चाहे वैसे ही करते हैं आप उन्हें कितना भी समझा ले, लेकिन वह जो चाहेंगे वही करेंगे और ऐसे में वह और किसी के क्या अपने माता-पिता की भी नहीं सुनते हैं।

इसी कारण कभी-कभी वह मुश्किल में भी पड़ जाते हैं। वायरल वीडियो में भी एक छोटा सा बच्चा एक भेड़ के बच्चे के पास जाता है और उसे सील लड़ाने की कोशिश करता है। कुछ ही देर बाद ऐसा होता है कि उस बच्चे ने जरूर सोचा होगा कि मैं क्यों गया है। इसके बाद आप वीडियो में देखेंगे कि बच्चा और भेड़ साथ-साथ दिख रहे है और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के साथ लड़ना शुरू कर देते हैं।

जहां बच्चा मजे मजे में लड़ा रहा होता है वही भेड़ पूरे जोश में आ जाता है और बच्चे को सिर मार देता है। जिससे बच्चा जमीन पर जा गिरता है। बच्चे का गिरने का अंदाज वैसे सबको हंसा जरूर रहा है।लेकिन इससे बच्चे की भी चिंता लोगों को सता रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meme wala (@memewalanews)

एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा- ओह! माय डियर बेबी, तो वही एक यूजर ने कहा यह नजारा वाकई मजेदार है। इसे देखने के बाद मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन कुछ यूजर्स ने बच्चे को लेकर चिंता जताई और कहा है कि इस तरीके से बच्चों को जानवरों के पास अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। इससे गंभीर चोट की भी संभावना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top