18 साल का लड़का बना बिटकॉइन करोड़पति, एक समय ऐसा था जब टीचर ने कहा, तुम कुछ नहीं कर पाओगे अपने जीवन में

18 year old boy becomes bitcoin millionaire

यूनाइटेड किंगडम में रहने वाला 18 साल का एक लड़का करोड़पति बन गया है और एक समय ऐसा भी था, जब टीचर ने उससे कहा कि तुम्हारी जिंदगी में तुम कुछ नहीं कर पाओगे। उस लड़के का दावा है कि वह सबसे कम उम्र का बिटकॉइन करोड़पति है।

क्रिप्टोकरेंसी में किया निवेश

द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इस करोड़पति लड़के का नाम एरिक फिनमैन है,‌ जो मात्र 12 साल के थे तभी से उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना शुरू किया। एरिक को उनके बड़े भाई ने क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया।

माता पिता की ली मदद

18 साल से कम उम्र होने के कारण एरिक यूनाइटेड किंगडम में अपने नाम पर कंपनी के शेयर नहीं खरीद सकते थे। ऐसे में उन्होंने अपने माता-पिता की मदद से ट्रेंडिंग मेकैनिज्म का इस्तेमाल करके स्टॉक में निवेश किया।

एरिक के सपने को कोई समझ नहीं पाया

स्कूल के दिनों को याद करते हुए एरिक ने कहा कि स्कूल में मौजूद लोग उन्हें कभी नहीं समझ पाए। उनका जो सपना था या फिर वह जो करना चाहते थे, उसे वह समझ नहीं पाए ऐसे में एक टीचर ने उनसे कहा था कि पढ़ाई छोड़ दो Mc Donald’s में काम करो, जिंदगी में तुम कुछ ज्यादा नहीं कर पाओगे।

एरिक ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि 18 साल की उम्र तक करोड़पति बन पाते हैं तो स्कूल या कॉलेज जाकर पढ़ाई करेंगे। एक नहीं 700 यूरो यानी कि करीब 59 हजार 161 रुपये से 100 बिटकॉइन खरीदी थी। जिसकी कीमत आज आसमान छू रही है। मन में हौसला और करने का जुनून हो तो उम्र भी कोई मायने नहीं रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top