4 शेरों ने मिलकर भैंस पर किया हमला, लेकिन अगले ही पल नजारा कुछ और

4 lions attacked buffalo together

जैसा कि सभी को पता है जंगल की लाइफ बेहद ही चुनौतीपूर्ण है। वहां जीना है तो चुनौतियों का सामना हर पल करना होगा। हर पल आपको खतरे से लड़ना होगा। हर पल आपको सतर्क रहना होगा। ऐसे ही जंगल में रहने वाले जानवरों को भी यही काम करना होता है क्योंकि उन्हें शिकारी जानवरों से हमेशा और हर पल खतरा बना रहता है। ऐसे में उन्हें भी अपने जीवन के लिए हर पल सचेत रहना पड़ता है।

जैसा कि सबको पता है शेर एक ऐसा ताकतवर जानवर है जो अपने शिकार को कभी छोड़ता नहीं है। ऐसे ही शेर से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हुआ। जिसमें शेर ने भैंसे पर धावा बोला लेकिन अगले पल नजारा ही बदल गया।

वायरल वीडियो में दिखा जा सकता है कि खुले मैदान में एक भैंस के पीछे चार शेर पड़ जाते हैं फिर देखते ही देखते उस पर हमला बोल देते हैं। शेरों के हमले से बचने के लिए शेरों का एक समूह पलटवार करने की मंशा से वहां आता है। देखते ही शेर पर टूटते हैं और शेर वहां से भागने लगते हैं। यह वीडियो यूट्यूब के @Delta Factz अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 5000 से अधिक लोगों ने पसंद किया है। यही नहीं शेर के हमले और शेर पर हुए हमले से लोग काफी हैरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top