30 फीट के मगरमच्छ ने गांव वालों पर किया हमला वीडियो देखते ही रूह कांप जाएगी

30 feet crocodile attacked the villagers

सोशल मीडिया की दुनिया में जानवरों से जुड़े अनेकों वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो जानवरों के ऐसे होते हैं जो खूब गुदगुदाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर उन जानवरों के विषय में और जानकारियां मिलती है तो कभी कभी कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते हैं जो बेहद ज्यादा हैरान कर देते हैं। दरअसल इन जानवरों के अनेकों रूप है और सभी से तो हम वाकिफ नहीं। ऐसे में कुछ नया देखने को मिल जाता है तो वह हमारे लिए हैरानी की बात हो जाती है। ऐसा ही एक जानवर देखने को मिला सोशल मीडिया पर जो आमतौर पर हम लोग देखते हैं तो लगभग 5 से 7 फीट के आस पास होता है लेकिन अगर वही जानवर 30 फीट का दिख जाए तो हालत तो खराब होनी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो लगभग 30 फीट का है। जिसकी लंबाई चौड़ाई ही देखकर शरीर हिल जाएगा। वैसे भी मगरमच्छ का कांटेदार शरीर देखकर लोग डरते हैं तो उसके खूंखार जबड़े ऐसे होते हैं जो एक ही झटके में अपने शिकार को फाड़ देते हैं फिर अगर यही मगरमच्छ 30 फीट का हो तो सोचिए उसकी ताकत कितनी ज्यादा हो गई। उसे देखकर तो डर लगेगा। एक गांव में एक 30 फीट का अजगर आप देख सकते हैं। जिससे ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है और वह भी जेसीबी से यानी की जेसीबी की सहायता लेकर उसे लोड किया जा रहा है।ताकि उसे गांव से निकालकर किसी नदी में छोड़ा जा सके। आप देख सकते हैं काफी ज्यादा वहां पर गांव वालों की भीड़ है और इस भीड़ के बीच में उस मगरमच्छ को जेसीबी से ट्रैक्टर पर लोड किया गया फिर किसी तरह जैसे भी धक्का देते हुए उस ट्रैक्टर को नदी के पास तक ले गई। जहां पानी में उस मगरमच्छ को छोड़ा गया।

सोशल मीडिया की दुनिया में यह वीडियो काफी तेजी से तहलका मचाए हुए है। दरअसल इतना भयानक और इतना बड़ा मगरमच्छ देखकर सब की हालत खराब है और सब कोई इस अद्भुत मगरमच्छ को देखना भी चाह रहा है जिसे लोड करने के लिए एक जेसीबी की सहायता लेनी पड़ी। ऐसी भयानक से मगरमच्छ का विकराल रूप भी देख सकते हैं जब वह अपना जबड़ा खुलता है तो ऐसे लगता है एक ही बार में वह एक दो इंसानों को तो समा ही लेगा। इस भयानक से वीडियो को यूट्यूब अकाउंट RLPI nation पर इस वीडियो को शेयर किया गया है‌ जिसे देखकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top