सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ अनोखा और अजीब वीडियो और खबरें देखने और सुनने को मिल जाती हैं। जो काफी चौका देती है। शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र से ही ऐसी खबर आई जिसे सुनकर और देखकर हर कोई चौक गया। दरअसल यहां से 3 फीट के दूल्हे राजा चल पड़ते हैं अपनी दुल्हनिया लाने, जिसे देखते ही हर कोई चौक जा रहा है।
दरअसल 3 फीट के अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सजा है और वह अपनी बारात लेकर अपनी बेगम को लाने जा रहे है। वह हापुड़ जा रहे हैं अपनी दुल्हनिया लाने अजीम मंसूरी ने अपनी शादी कराने की गुहार पुलिस अधिकारी और उच्च अधिकारियों से भी लगाई थी। 3 फुट के अजीम की अब शादी तय हो चुकी है। ऐसे में वह शेरवानी पहन सेहरा बांध का दुल्हन को लेने के लिए बरात लेकर रवाना हो चुके है।
3 फुट के अजीम मंसूरी शादी के लिए हुए तैयार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है। जहां हापुड़ जनपद में बारात लेकर पहुंचे हैं 3 फीट के अजीम मंसूरी, जिनका हाल ही में शादी तय हुई है छोटे कद होने की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। हालांकि अब इन्हें दुल्हनिया मिल चुकी है। जिसके बाद यह टीवी पर भी मशहूर हो चुके है। दरअसल इनकी शादी नहीं हो रही थी और यह कोतवाली में और महिला थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसकी वजह से टीवी चैनल पर यह छाए हुए थे।
खुशी-खुशी बारात लेकर पहुंचे हापुड़
दूल्हे अजीम मंसूरी ने कहा अल्लाह पाक ने मेरी मुराद पूरी कि मैं अपनी बेगम को लेने के लिए हापुड़ जा रहा हूं। जिनका नाम बुशरा बेगम है। मैं मुंह दिखाई सोने की अंगूठी अपनी बेगम को दूंगा और मक्का मदीना ऊपर वाले के दरबार में अपनी हाजिरी लगाउंगा। कैराना में मशहूर हुए अजीम मंसूरी की शादी से कैराना के लोग भी काफी खुश हैं।
अधिकारियों से लगाई थी शादी की गुहार
अजीम मंसूरी की शादी नहीं हो रही थी उनके पास 3 फीट हाइट की वजह से जिसकी वजह से, वह परेशान होकर आला अधिकारियों से भी अपनी शादी कराने की गुहार लगा चुके थे। फिलहाल इनकी शादी तय हो चुकी है और 20 लोगों को बाराती अपने साथ ले जाकर अपनी दुल्हनिया को लाने जा रहे है। उनका आज सपना पूरा हो रहा है।