आज के समय में बेटियों को मान सम्मान के साथ ही वह शिक्षा दी जाती है जो बेटों को दी जाती है और इन बेटियों को लेकर पिता में प्यार और दुलार कुछ ज्यादा ही बना रहता है। पिता अपनी बच्चियों पर जान निछावर करते है और अपनी नन्ही सी इस जान को काफी सुरक्षित रखना भी चाहते है। एक पिता अपनी बेटी का पूरा ख्याल रखते है उसके खाने-पीने से लेकर उसकी पढ़ाई तक बात क्यों न हो।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलता है जहां पिता और बेटी का जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलता है। शायद इसीलिए बेटियों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिल जाते है जिन्हें वीडियो में इन्हें पापा की परी के नाम से भी पुकारा जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला जिसमें एक छोटी और मासूम सी बच्ची को देखा गया जो अपने पापा से रो-रो कर अपनी बात कह रही है।
रोते-रोते बच्ची ने कहीं पिता के लिए अपनी बात
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि छोटी सी बच्ची फूट-फूटकर रो रही है और इस बच्ची का रोने का कारण है वह, इस बात की चिंता उस बच्चे को चिंता है कि उसके पापा बहुत काम करते हैं और खाना भी नहीं खाते है। बच्चे की इस बात पर मां करती है कि मैं पापा को सुबह खाना खिला कर भेजी हूं। पापा का ध्यान रखती हूं, लेकिन बच्ची को तो कोई भी बात उनकी ठीक नहीं लग रही है आखिर बच्चे तो बच्चे ही होते है।
जिसके जवाब में बच्चे रोते हुए सिसक सिसक सिसक कर बोलती है, शाम को तो पापा कुछ नहीं खाते है, भूखे रहकर काम करते है। मुझे उनकी चिंता होती है, दुनिया की हर बच्ची को अपने पापा के लिए चिंता बनी रहती है। यह भी सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर छाया हुआ है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे है।
इस वीडियो को ट्विटर पर कविराज मनोज मुंतशिर ने शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़ा बजाने की परंपरा शुरू हो जाए। सौभाग्यशाली है, वह जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती है। इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही है।
ये है पापा की रियल परी ….. pic.twitter.com/vaPGkTSzRW
— बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन (@btetctet) October 8, 2022
एक यूजर ने लिखा है, यह वीडियो वाकई में आपको इमोशनल कर देगा तो एक अन्य यूजर ने लिखा, कितना प्यारा वीडियो है जाहिर तौर पर बच्ची की बातें सुनकर हर कोई भावुक हो जाएगा।