क्लास रूम में सपना चौधरी के गाने पर थिरकती शिक्षिकाओं का हुआ निलंबन

Teachers dancing on Sapna Choudhary's song in the class room

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, जहां पर कभी कभी कुछ ऐसी वीडियो देखने को मिल जाते है जो लोगों को चौंका देते है और यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब सरकारी स्कूल में शिक्षिकाएं डांस कर रही थी। जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आने लगी।

दरअसल एक वीडियो देखा गया है जिसमें आगरा के परिषदीय विद्यालय के एक कक्षा में फिल्मी और वीडियो एल्बम के गाने पर शिक्षिकाएं ठुमके लगाते हुए नजर आए। क्लास में बच्चे ने कम ही है पर शिक्षकों ने पढ़ाई की जगह पार्टी का आयोजन कर डाला। सपना चौधरी के गानों पर जोरदार ठुमके लगाते हुए देखी गई।

सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो अपलोड किया गया तो तेजी से वायरल होने लगा, जिसकी वजह से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप सी मच गई। शिक्षिकाओं की हरकत देख कार्यवाही हुई ।प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले में 5 शिक्षिकाओं को शिक्षा पद की मर्यादा और विभागीय गरिमा धूमिल करने पर दोषी ठहराया और सस्पेंड कर दिया।

प्रभारी बीएसए बृजराज सिंह ने कहा कि गुरुवार को अछनेरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय की महिलाओं का कक्षा में डांस करने का यह वीडियो देखा गया, जिस पर सामूहिक स्पष्टीकरण दिया गया कि उक्त आयोजन 17 मार्च को बालसभा और ऑनलाइन क्लास के लिए हुआ था, परंतु जवाब संतोषजनक नहीं था जिसकी वजह से इन 5 शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top