सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो खूब देखे जाते है और पसंद किए जाते है। यह वीडियो ऐसे होते है जो धमाल मचाते है। ऐसे धमाल मचा देने वाले कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते है जो एक बार देख ले लोग तो ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाते है। दरअसल डांस के साथलोगों को खूब फनी अंदाज भी देखने को मिल जाते है। जो सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते है। ऐसा ही धूम मचा देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे और वीडियो को खूब एंजॉय भी कर रहे है।
शादी के फंक्शन में ताऊ जी का लाजवाब डांस
सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो तो आपने अक्सर देखेंगे। कुछ वीडियो ऐसे धमाल मचाते है जो कम ही वक्त में वायरल हो जाते है और उस वीडियो में दिखने वाले डांस धूम मचा देते है। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें दो ताऊजी स्टेज पर पहुंचे है और शादी के इस फंक्शन में वह अपने नागिन डांस का धमाल मचा कर दिल जीत ले रहे है।
आप देख सकते है एक ताऊजी गमछे को मुंह में दबाए हुए बीन बजाते हुए झूम रहे है तो एक ताऊ जी नागिन बने हुए स्टेज पर लेट लेट कर डांस करके धमाल मचा रहे है। ऐसे जबरदस्त और धमाल मचा देने वाले डांस को लोग खूब देख रहे है और पसंद कर रहे है। ताऊ जी के अंदाज को देखकर लोग खूब ठहाके लगाकर हंस भी रहे हैं।
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा यह डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो खूब धूम मचा रहा है, जिसमें दोनों ताऊ जी के डांस और अंदाज़ की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एनर्जी ऐसी है जिसे देखकर आजकल के नौजवान भी दंग मान जा रहे है। ऐसे कमाल के और फनी अंदाज के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
जो यूट्यूब चैनल “राजस्थानी विवाह नृत्य” पर शेयर किया गया है। वीडियो को 198k व्यूज आ चुके है और लोग देखने के साथ ही इसे लाइक भी कर रहे है और ताऊ जी के अंदाज़ की तारीफ कर रहे है।