छोटे से कछुए ने खतरनाक मगरमच्छ के सामने से लिया उसका भोजन फिर मगरमच्छ ने किया जो…

Small turtle in front of dangerous crocodile

प्रकृति की सभी कृतियां अनोखी ही है लेकिन उसमें सबसे अनोखा मनुष्य और जानवर है। वैसे तो हमारे संसार में जानवरों की कमी नहीं और एनिमल लवर्स की भी संख्या कम नहीं है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर जानवरों से जुड़े अनेको वीडियोज आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।

अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं तो आपने जरूर ही जानवरों के वायरल वीडियोज देखे होंगे। कुछ वीडियोज तो बहुत प्यारे होते हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता होगा। लेकिन कुछ काफी डरावने और खौफनाक होंते है, जिसे को देखकर दिल दहल जाता होगा।

लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मगरमच्छ और कछुए से जुड़ा हुआ है। वैसे तो मगरमच्छ का नाम सुनकर ही दिल दहल उठता है, लेकिन एक छोटे से कछुए ने मगरमच्छ के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि सभी लोग हैरत में आ गए और इस मजेदार वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो गए।

वीडियो में तालाब में एक मगरमच्छ आपको तैरता हुआ नजर आएगा। कोई शख्स उस मगरमच्छ के लिए तालाब में खाना फेंकता है, लेकिन इस पूरी घटना को उसके बगल में तैरता कछुआ ध्यान से देखता रहता है और जब वह खाना तालाब में गिरता है तो तुरंत कछुआ उस खाने को मुंह में दबाए हुए मगरमच्छ के सामने से धीरे-धीरे आगे निकल लेता है।

यह वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। यह वीडियो जितना मजेदार है उतना ही खौफनाक भी क्योंकि मगरमच्छ इतने भयानक जानवर के सामने उसी का खाना लेना कोई मामूली बात नहीं और वो भी एक कछुए के लिए तो और भी नहीं। इस वीडियो को planetearth.explorer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

इस वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स ने अपने कैप्शन में लिखा है कि ‘किसी को भी अपने बारे में बहुत जल्द कोई राय न बनाने दें.’। इस पूरे वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया है कि वीडियो और उसमें लिखा कैप्शन दोनों एकदम सटीक है। तो दूसरी यूज़र ने लिखा कि कछुआ तो हिम्मती निकला।

कभी किसी के आकार और चाल से नहीं आंकना चाहिए। बुद्धि ही सबसे बलवान और सबसे बड़ी होती है। उस के बल पर आप बड़े खूंखार को भी मात दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top