बड़ी तेज रफ्तार से बंदर दिखा दौड़ते हुए, वायरल वीडियो देख यूजर्स ने जताई चिंता कहा- ध्यान से गिर नहीं जाना

showing monkeys running at great speed

बंदर बड़ा ही फुर्तीला शरारती और बुद्धिमान होता है। यह कोई भी नकल उतारने में बड़ा माहिर होता है। इसीलिए बंदरों को लोग नकलची भी कहते हैं। इनके उछल कूद शरारत तो बाप रे सभी परेशान हो जाते हैं। यह एक जगह स्थिर होकर बैठते ही नहीं है। हमेशा उछल कूद शरारत करने में इनको खूब मजा आता है और इनके शरारत के वीडियो देखने में यूजर्स को भी काफी मजा आता है।

सोशल मीडिया पर भी बंदर से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदर इतना भाग रहा है जैसे उसका कुछ छूट गया है। जिसे देखकर आप भी दंग ही रह जाएंगे। यह बंदर बहुत ज्यादा ही दौड़ कूद रहा है, लेकिन यह चौंकाने वाला है क्योंकि जिस जगह पर बंदर इतना दौड़ रहा है, अगर उससे जरा भी चूक होती है तो वह सीधे खाई में चला जाएगा। वायरल हो रहा वीडियों लोगों को खूब मजेदार लग रहा है।

अगर बंदर इस धमाचौकड़ी में गिर रहा है, तो भी वह किसी पेड़ की डाली को पकड़कर वापस आ जाता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर पहाड़ों में बनी सड़क के किनारे काफी तेजी से दौड़ रहा है। उसका वीडियो सबको हैरान कर रहा है। वह भागने के लिए चारों पैरों का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, बल्कि इंसानों की तरह दो पैरों से ही दौड़ता नजर आ रहा है।

वह अपनी दो पैरों पर इंसानों जैसा खूब तेजी से भाग रहा है। इस वीडियो पर सब को खूब हंसी आ रही है। वहीं कई यूजर ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर हैरानी भी जताई है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के @natures lovers_ok नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लाखों से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं तो 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है “अगले ओलंपिक में यही जीतेगा गोल्ड मेडल” तो दूसरी यूजर ने लिखा- “ध्यान से गिर ना जाना”
आपको बंदर की यह अठखेलियां कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top