तवे पर अंडा फोड़ते ही अचानक निकल आया चूजा, वीडियो देख हैरान हो रहे लोग

The chick suddenly came out as soon as the egg was cracked on the pan.

सोशल मीडिया एक ऐसा खजाना है जहां पर आपको हर इमोशन के वीडियोज देखने को मिल जाएंगे। कुछ वीडियो जो हमें आंख में आंसू लाने पर मजबूर करते हैं, तो कुछ वीडियो हमें हंसने पर भी मजबूर करते हैं।कुछ वीडियो हमें हैरान कर देने वाले होते हैं। सोशल मीडिया पर खाने से जुड़ा वीडियो भी खूब वायरल हुआ करता है। खाने में आमलेट किसे नहीं पसंद है? लोग उबले अंडे से ज्यादा आमलेट खाना पसंद करते हैं।

कुछ लोग तो इसे घर पर बनाकर सुबह नाश्ते में ही लेते हैं और इसे बनाते समय कुछ लोगों की आदत होती है, अंडे को सीधे पैन या फिर तवे पर ही फोड़ना और उसी में से कुछ ऐसे भी होते हैं, जो पहले अलग से अंडे फोड़ के उसमें और चीजों को मिक्स करने के बाद ही इसका आमलेट बनाते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा कभी अंडे को फोड़े और अचानक उसमें से चूजा बाहर आ जाए।

शायद ही आपकी जिंदगी में ऐसा कोई नजारा हुआ कि अंडे को तवे को फोड़ने के बाद उसमें से अचानक से चूजे निकल जाए। ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एगरोल बनाने वाला एक शख्स आमलेट बनाने के लिए तवे पर एक अंडे को फोड़ता है फिर जैसे ही वह दूसरे अंडे को तवे पर फोड़ता है। उसी दौरान अंडे से चूजा निकल कर तवे पर भागने लगता है। हालांकि तुरंत ही उस शख्स ने अपने हाथ में उठा लिया था कि वह जल ना जाए।

लेकिन इस दौरान वहां खड़े लोग इस नजारे को देखकर हैरान हो गए। साथ ही आने वाला शख्स खुद ही हैरान हो गया। हैरान करने वाली वीडियो को इंस्टाग्राम पर रॉबिनहुड प्रीत नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसे एक हजार बार देखा जा चुका है तो 1000 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वैसे यह वीडियो कहां का है देख कर अभी तक तो पता नहीं चला है, लेकिन हां कहीं का भी हो यह वीडियो आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top