छोटी सी बच्ची ने किया बेहद खूबसूरत गरबा डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो

The little girl did a very beautiful Garba dance

गरबा डांस किसे नहीं पसंद है। गरबा के ड्रेस लोगों को बहुत भाते हैं वैसे नवरात्रि में गरबा डांस लोगों को करना बेहद ही पसंद आता है। इस समय में जो डांस नहीं करने वाले हैं, वह भी गरबा थोड़ा-थोड़ा कर ही लेते हैं। गरबे का डांस स्टेप बहुत आसान होता है और इसे सब करना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे आप अच्छे तरीके से गरबा करते हुए देख पाएंगे और उसके डांस को देखते हु उस पर से नजर ही नहीं हट रही है।

अब तो नवरात्रि में गरबा डांस कंपटीशन भी होने लगा है। जहां पंडाल सजी होते हैं वहीं पर आयोजक गरबा डांस कंपटीशन भी कराते हैं। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक नजर आते हैं। ऐसे लोगों को गरबा डांस करना बेहद पसंद आता है क्योंकि सबसे ज्यादा क्यूट इस डांस का ड्रेस ही होता है। ऊपर से यह डांस सामूहिक रुप से करने में ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। ऐसे में पंडाल में संयुक्त रूप से लोग डांस करते हैं तो यह बड़ा ही भव्य लगता है।

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की ब्लैक कलर की अफगानी और टॉप में डांस करती नजर आ रही है। दुनिया से बेखबर यह छोटी सी बच्ची धून पर इतना प्यारा गरबा करती है कि हर शख्स उसे देखना चाह रहा है और उसका वीडियो बनाना चाह रहा है। जब से यह वीडियो शेयर हुआ है, सोशल मीडिया पर भी लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गर्वा लवर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और लोगों को नन्हीं सी बच्ची का गरबा करना बेहद ही पसंद आ रहा है।
आपको कैसा लगा इस प्यारी सी बच्ची का प्यारा सा गरबा डांस, कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top