हर किसी की शादी में दूल्हा दुल्हन स्टेज पर कुछ देर तो जरूर बैठते हैं और इस दौरान रिश्तेदार दोस्त से मिलते हैं उन्हें शादी की बधाई देते हैं गिफ्ट देते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन ऐसे समय में कुछ मजेदार किस्से भी होते हैं जिसे वहां मौजूद लोग देखकर काफी है खुश होते हैं और यह मौका वहां के माहौल को खुशनुमा बना देता है
दूल्हे से मिलने लगी बुर्के में मोहतरमा
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दूल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। उनके रिश्तेदार दोस्त आ रहे हैं उनसे मिलने हैं। तभी अचानक एक बुर्के वाली महिलाएं स्टेज पर आती है। वह दूल्हा दुल्हन को बधाई देती है, इसके बाद दूल्हे के साथ जो करती है, वह सबको हैरान करता है। वह महिला दूल्हे से गले लगने लगती हैऔर दूल्हे के कान में कुछ कहती भी है। महिला का इस बर्ताव से दूल्हा असहज महसूस करने लगता है। वहीं पास में खड़ी हुई दुल्हन सोच में पड़ जाती है कि महिला कौन है जो ऐसी हरकत कर रही है।मेहमान भी हैरान है।
बुर्का उठा तो हंस पड़े मेहमान
जब महिला ने अपना बुर्का हटाया तो सभी को बहुत बड़ा झटका लगा। इस बुर्के के अंदर कोई महिला नहीं बल्कि एक लड़का था जो दूल्हे का दोस्त था। शादी ब्याह में दूल्हे के साथ उसके दोस्त प्रैक ना करें। यह हो ही नहीं सकता है। लोगों को जब यह बात पता चला तो लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
ऐसा दोस्त किसी को ना मिले लोगों का कहना है
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है लोग इसे देखकर खूब इंजॉय कर रहे हैं। लेकिन उसने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा भगवान ऐसे हरामी दोस्त किसी को ना दें, तो दूसरे यूज़र का करना है कहीं दुल्हन को हार्ट अटैक ना आ जाए।