बारहसिंघा का शिकार करना शिकारी पर पड़ा भारी.. लोगों ने कहा कर्मा इसी को कहते हैं

To save himself, the boy had a wonderful mind

एक समय से चला आ रहा कहावत जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा। वायरल हो रहे एक वीडियो पर यह कहावत बिल्कुल भी सटीक बैठती है। इस कहावत के अनुसार इस वीडियो में शख्स को फल तुरंत ही मिल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इन दिनों एक वीडियो इसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि कहावतें यूं ही नहीं कही गई हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि एक शिकारी बंदूक लेकर शिकार करने के लिए जंगल जाता है और उसकी नजर बारहसिंघा हिरण पर पड़ती है।वह शिकारी बारहसिंघा का शिकार करने की कोशिश करता है कि तभी बारहसिंघा उसे देख लेता है और बड़ी तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ शिकारी के ऊपर चढ़ जाता है। जिससे शिकारी जमीन पर गिर जाता है और उसे चोट लगती है। जिसके कारण वह कर्राहने लगता है।

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी IFS सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिस पर 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 27 सौ से ज्यादा लाइक मिले हैं और इसे 300 से अधिक रिट्वीट भी किया गया है। इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट भी मजेदार दिए हैं।

सोशल मीडिया पर इस घटना को कर्मा बताया जा रहा है। जैसा कर्म वैसा फल एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कर्म का फल रिटर्न मिलता है लिखा है, तो दूसरे यूजर ने लिखा ऊपरवाला आपके हर कर्म पर नजर रखता है अच्छा करें या बुरा हर चीज का फल मिलता है। वैसे इस वीडियो यह जरूर कहा जा है कि हर कोई अपनी जान की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकता है। तो आप के हिसाब से इस वीडियो पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top