एक बार फिर से कोरोना काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिख रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्राॅन काफी घातक प्रतीत हो रहा है और इसके लगातार बढ़ने से सरकार ने भी वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट (RT PCR Test) को काफी तेज कर दिया है। सरकार अपनी तरफ से पूरी कड़ाई करती हुई नजर आ रही हैं।
अधिकतर लोग वैक्सीन और पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए हॉस्पिटल या सरकार द्वारा लगाए गए कैम्स में जा रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत लोग ऐसे हैं जो वैक्सीन और पीसीआर टेस्ट करवाने से काफी डर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें की एक महिला पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए ऐसा ड्रामा करती हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
वायरल हो रहा है यह वीडियो काफी हंसाने वाला है। वैसे तो अभी लोग काफी ज्यादा जागरूक हैं और अधिकांशतः लोग वैक्सीन और आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए जा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काफी डरे और सहमे हुए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में इस बात का पूर्ण उदाहरण देखने को मिलता है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचती है, लेकिन उनके चेहरे को देखकर ही लगता है कि वह काफी डरी और सहमी हुई है, उन्हें वैक्सीन लगवाने का थोड़ा भी मन नहीं है। लेकिन वह काफी हिम्मत करके वहां बैठती हैं और जैसे ही डाक्टर पीटीसीआर टेस्ट करने के लिए उनके नाक में किट डालते हैं, तो वह महिला एकदम डर जाती है और चीखने चिल्लाने लगती है।
हंसी तो तब आती है जब वह अपने हाथ पैर चलाने लगती है और मारने लगती है। निश्चित ही अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी हंसी निकल जाएगी। यह मजेदार वीडियो है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप जरूर अपने राय को कमेंट में बताइएगा, लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि अम्मा तो छोटी बच्ची की तरह डर रहे हैं, तो दूसरी यूज़र ने लिखा- इस वीडियो को देखकर तो मेरी हंसी ही निकल गई।
View this post on Instagram