देखिए नन्हीं रिपोर्टर की रिपोर्टिंग, रिपोर्टिंग का खूबसूरत अंदाज, कर रहा लोगों को प्रभावित

Watch the reporting of the little reporter

इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है, जहां आपको हजारों लाखों वीडियोज देखने को मिल जाएंगे। इन्हीं में से कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं कि आप हंसी नहीं रोक पाते हैं, तो कुछ वीडियो आपको भावुक करने वाला होता है, तो कुछ वीडियो देखने में इतना खूबसूरत होता है कि उस वीडियो से लगाव सा होने लगता है और उसे कई बार देखने का मन करता है।

ऐसे में अगर यह वीडियो छोटे बच्चों का हो तो फिर बात ही मत पूछिए क्योंकि छोटे बच्चे कुछ भी करें, वह काफी क्यूट सा लगता है। लेकिन आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसमें एक छोटी सी तो बच्चे जरूर है। लेकिन वह कोई फनी मोमेंट क्रिएट नहीं कर रही है बल्कि बड़े काम की चीज से सबको अवगत करा रही है। उसके अवगत कराने का अंदाज इतना खूबसूरत है कि आप भी उसे प्रभावित होंगे।

दरअसल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटी सी बच्ची हाथ में माइक लिए हुए बड़े ही जोशीले अंदाज से रिपोर्टिंग करते हुए, अपने पीछे के खराब सड़क को दिखा रही है और वह बच्ची उस खराब सड़क को दिखाते हुए कहती है, कितनी गंदी है यह रोड आगे वह बताती है कि किस तरह से दोनों तरफ की रोड खराब है। वह इसे बयां करते हुए धीरे-धीरे माइक लेकर पीछे हटते हुए, यह भी कहती है कि बारिश के पानी के कारण सड़क इतनी खराब हो गई है।

इस पर से कोई मेहमान नहीं आ जा सकता। इतना ही नहीं इस पर लोग कूड़े भी फेंक देते हैं जो काफी ज्यादा बदबू करते हैं। बर्फबारी और बारिश से खराब रोड इतना ज्यादा हो जाता है कि इस पर चला भी नहीं जाता है। बच्ची के जोश और उसके रिपोर्ट करने के एक्सप्रेशन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को टि्वटर अकाउंट Sajid Yousuf Shah नाम के पेज से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है। मिलिए # कश्मीर घाटी के सबसे युवा पत्रकार से! इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और बच्ची के अंदाज़ की खूब तारीफ कर रहे हैं। वैसे आपको कैसा लगा यह नन्ही रिपोर्टर का रिपोर्टिंग कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top