मोबाइल में पिता को देख रही थी कि अचानक पिता के चेहरे पर घोड़े का चेहरा देख, बेटी डरकर लगी रोने, वायरल हो रहा वीडियो

Was looking at the father in the mobile, suddenly seeing the horse's face on the father's face

सोशल मीडिया पर वीडियो की तो भरमार होती है। जरूरी नहीं कि वीडियो भारत से ही हो, सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी फैली हुई है और लोग अपने अपने टैलेंट को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं। अभी एक वीडियो चाइना से आया है। जहां आप एक वीडियो में एक बाप और बेटी को देखेंगे और इस वीडियो को देखने के बाद आपको तो खूब मजा आएगा। लेकिन वीडियो में बैठी बच्ची को बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा है। पिता ऐसी हरकत करता है, जिससे बच्ची जोर जोर से रोने लगती है।

वायरल हो रहे हैं वीडियो में आप देखेंगे कि की बच्ची अपने पिता के साथ बैठी है। पिता मोबाइल से फनी फेस मेकिंग ऐप का इस्तेमाल करके अपना मुंह गधे जैसा बना लेता हैं। जिसे देखते ही बच्चे डर जाती हो और बड़ी जोर जोर से रोने लगती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तो काफी ज्यादा वायरल होने के साथ ही खूब पसंद किया भी जा रहा है।

वीडियो में आप देखेंगे कि बच्ची कितना तेजी से रो रही है लेकिन हां रोते हुए भी वह बच्ची काफी ज्यादा क्यूट लग रही है। अभी तक तो वह मोबाइल में अपने पिता को ही देख रही थी लेकिन अचानक पिता की जगह वह गधे के चेहरे को देखकर एकदम से सहम गए और डर के मारे वह रोने लगे।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर su_0917 अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस पर लोग अपने मजेदार कमेंट्स भी दे रहे हैं।
आपको कैसा लगा यह वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top