12 साल की बच्ची के स्पीड पंच को सह नहीं सका एक पेड़.. टूटकर हुआ धराशाही

A tree could not bear the speed punch of a 12 year old girl

सोशल मीडिया पर एक 12 साल की छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिसने भी देखा वह अपने दांतो तले उंगलियां दबा लिया। इस वीडियो में बच्चे ने कुछ ऐसा करते हुए लोगों को दिखाया, जिसे लोग हैराना तो हैं। इस बच्ची की पहचान इव्निका सादवकास के रूप में हुई है।

इस बच्ची ने जिस तरह से पेड़ पर लगातार मुक्के बरसाए हैं और उन मुक्कों की चोट से पेड़ को तोड़ दिए, वाकई वह हैरान करने वाली है। सोशल मीडिया पर इव्निका का यह पंच तहलका मचा रहा है, लोगों ने बच्ची की खूब तारीफ की है। 12 साल की इव्निका का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक पेड़ पर इस बच्ची ने ताबड़तोड़ पंच मारे हैं। इनका इतनी स्पीड और स्ट्रैंथ के साथ पेड़ पर मुक्के मार रही कि पलभर में ही वह पेड़ गिर जाता है। इस वीडियो को देखकर लोग इव्निका के पंच के कायल हो गए हैं। लोगों को हैरानी इस बात की भी हो रही है कि इस 12 साल की बच्ची ने इतनी ताकत कैसे हो सकती है।

जिसने इतने ताबड़तोड़ पंच मारे, एक मजबूत पेड़ भी ना सह सका। वैसे आपको बता दें कि वह काफी लंबे समय से बॉक्सिंग की ट्रेनिंग कर रही हैं। उससे भी हैरानी की बात आपको यह लगेगी कि इव्निका ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार ही बॉक्सिंग का शौकीन है। उनके पिता रस्ट्रम खुद बॉक्सिंग के लिए तैयार किया है। वह एक बॉक्सिंग कोच हैं।

डेली मेल पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इव्निका के अलावा उनके साथ भाई बहनों को भी बॉक्सिंग का बेहद ही शौक है। वहीं उनकी मां आनिया भी एक स्पोर्ट्स वूमेन थी। वह एक जिमनास्टिक रह चुकी हैं।
इस वीडियो को द सन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है

यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया खूब दी है। इव्निका इंटरनेट की दुनिया में सबसे कम उम्र की सबसे मजबूत लड़की के तौर पर जानी जाती हैं। उनके मुक्केबाजी का कोई जवाब नहीं होता है। फिलहाल आप ही बताएं कि आपको कैसा लगा, इस बच्ची का ताकत और उससे भी ज्यादा इसकी गति कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top