भाजपा की सदस्य और हरियाणावी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी आगरा के विधानसभा से प्रत्याशी के लिए वोट मांगती नजर आ रही हैं। भाजपा सदस्य होते हुए बसपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के, इस वीडियो को राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
सपना चौधरी बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा को जीताने की अपील कर रही हैं। वीडियो में आप सुन पाएंगे कि सपना चौधरी अपील करते हुए कहते हैं कि बाह विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए वोट करें। युवा प्रत्याशी नितिन वर्मा जिनका चुनाव चिन्ह है हाथी को जीता। 10 फरवरी को जाकर वोट करें।
हरियाणा की मशहूर डांसर होने के साथ ही भाजपा की सदस्य हैं।सपना चौधरी को दिल्ली के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद वह बसपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही हैं तो यह वीडियो सियासत में हलचल पैदा कर दे रहा है। 17 सेकंड के इस वीडियो में सपना चौधरी ने विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी को जीताने की अपील करती हुई नजर आ रही हैं। प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए, इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
2019 में मशहूर डांसर ने दिल्ली के तत्कालीन अध्यक्ष मनोज तिवारी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। सदस्यता के बाद तुरंत सपना चौधरी ने भाजपा की खूब तारीफ की थी। इसके बाद सपना चौधरी का वीडियो भी वायरल हुए था। हाल ही में सपना चौधरी का आगरा में कोरोना गाइडलाइन का धजिया उड़ाते हुए, एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी, फिर सपना चौधरी इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं और वजह वोट अपील बनी है।