झरने के गिरते पानी में देखिए इंद्रधनुष की अद्भुत छटा, मनमोह लेने वाला नजारा

See the amazing shade of rainbow in the falling water of the waterfall

प्रकृति वह मूल्यवान वस्तु है जो हर नए अचंभे से अपनी ओर लोगों को आकर्षित करती है। प्रकृति को वैसे कोई समझ नहीं पाया है। आप कुछ समझते हैं तो प्रकृति अपना एक नया रूप दिखा देती है। जो आपके लिए आश्चर्य बन जाता है। हर नए रूप में आपको नया और अनोखा ही देखने को मिलेगा। प्रकृति अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है।

प्रकृति की अद्भुत छटा लोगों के लिए आश्चर्य का विषय हमेशा रहती है। हर मौसम में आपको प्रकृति की अनोखी छटि जरूर देखने को मिल जाएगी और यह आपको बरसात के मौसम में काफी ज्यादा देखने को मिलेगा। जब सूर्यास्त का समय होता है तो बादलों के बदलते रूप रंग को देख आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे।

सूर्यास्त के समय आसमान में सतरंगी आकृतियां देखने को आपको मिल जाती हैं। इस आकृतियों में सात रंग आपको देखने को मिलेगा। कभी-कभी यह अद्भुत छटा आपको इंद्रधनुष का दर्शन करा देती है। इन्द्रधनुष के 7 रंग आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। इंद्रधनुष का बनना और ऊपर चढ़ते हुए नीचे की तरफ उतरना सबका मन मोह लेती है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें आप देखेंगे कि झरने का पानी तेज हवा के कारण नीचे गिरने की वजह ऊपर की ओर बढ़ते दिख रहा है। वीडियो में गिर रहे पानी में आपको इंद्रधनुष दिखाई देगा, जो आपको काफी खूबसूरत लगेगा। सोशल मीडिया पर इस पर लोगों ने अपने खूब प्रतिक्रिया जाहिर की है।

यह इंद्रधनुष का नया रूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर are. you. curious नाम के आईडी पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- यह धनुष के रंगों में दिख झरना कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क का है। जिसे फोटोग्राफर ग्रेग हार्लो ने फिल्माया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Are You Curious (@are.you.curious)

यह वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब तो हुआ ही है। इस पर 51 हजार से ज्यादा व्यूज भी आए हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा कि यह सबसे अच्छी बात है, जो हमने इस साल देखी, अद्भुत! तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा यह नजारा वाकई शानदार है। आपको कैसा लगा इंद्रधनुष कार्य सतरंगी रुप कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top