शख्स ने शेर के पिंजरे में डाला हाथ, भूखे शेर ने फिर जो किया, देख लोग हुए हैरान

man put his hand in lion's cage

शेर की दहाड़ सुनकर ही जंगल के खूंखार जानवर भी कांप जाते हैं और अगर यह शहरी इलाके में आ जाए तो फिर तहलका मचा दें। शेर को देखने के शौकीन लोगों के लिए चिड़ियाघर एक अच्छा पर्याय है। जहां आप बिना किसी खतरे के शेर का दीदार कर पाएंगे, लेकिन कभी-कभी पिंजरे में बंद शेर भी आपके लिए आपकी ही गलती से हानिकारक साबित हो जाते है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स की हरकत उसी पर भारी पड़ती है और इसे देखते हैं वहां मौजूद लोग भी डर जाते हैं। दरअसल एक शख्स शेर के पिंजरे में मौज मस्ती करने के चक्कर में अपने हाथ डाल दिए और शायद वह सोचा हो कि वह शेर को सहलाएगा, लेकिन उसे क्या पता था कि उसका यह मौज मस्ती उस पर जानलेवा साबित हो सकता है।

दरअसल शख्स ने शेर के पिंजरे में हाथ डाल दिया। उसने हाथ तो डाला कुछ सोचकर, लेकिन उसे क्या पता था कि शेर वहां भूखा बैठा है जैसे ही उसने अपने हाथ अंदर डाले, शेर ने उस शख्स के हाथ अपने जबड़े से दबा लिया। दर्द के मारे वह शख्स जोर-जोर से चीखने लगा और अपने हाथ निकालने की पूरी कोशिश करने लगा, लेकिन नाकाम रहा।

वहां मौजूद लोग लगातार पत्थर मारकर शेर का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन शेर भी टस से मस नहीं हुआ। कुछ सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं। उस शख्स का क्या हुआ यह तो पता नहीं, लेकिन हां यह जरूर है कि इस वीडियो को देखने के बाद शायद कोई ऐसी गलती करने की भी न सोचे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GEO_WILD (@_geowild)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर-geoeild नाम के आईडी से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस पर लोगों ने फनी रिएक्शन दिए। एक यूजर ने उस शख्स की चुटकी लेते हुए लिखा- इस हादसे के बाद अब यह शख्स पूरी जिंदगी सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top