सोशल मीडिया वह दुनिया है जिस पर आप आए दिन एक से बढ़कर
एक हिम्मत वाले वीडियो देख सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप अपने टैलेंट को कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और मशहूर हो सकते हैं। इसीलिए बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी वीडियोज, फोटोज अपलोड किया करते हैं, जो लोगों को पसंद आता है तो लाइक कमेंट के साथ ही लोग उनकी भी खूब तारीफ करते हैं।
कभी कभी इस पर फेमस होने के लिए कुछ लोग जोखिम भी उठा लेते हैं। सोशल मीडिया का शौक केवल युवाओं में ही नहीं है बुजुर्गों में भी है। सोशल मीडिया का फायदा जमकर उठाने में आगे हैं। एक बुजुर्ग का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाइक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं वह इस स्टंट को करते समय इसका खूब आनंद भी ले रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग ने हाईवे पर बाइक के साथ ऐसा स्टंट किया कि हर कोई दंग रह गया।
वह चलती बाइक पर कभी हाथ छोड़कर तो कभी सीट पर लेट कर बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सामने आते ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और लोगों ने इस को देखते ही अपने कमेंट देने शुरू कर दिए। वीडियो में आप देखेंगे कि वह शख्स बाइक पर स्टंट करते हुए खूब मजे ले रहा है। जब वह दोनों हैंडल छोड़ रहा हैं तो यह काफी खतरनाक लग रहा है, लेकिन शख्स अपने टैलेंट की बदौलत बाइक को बेहद ही अच्छे तरीके से कंट्रोल किए हुए हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा होगा और लोग इसे पसंद कर रहे हैं लेकिन यूजर्स ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे ताऊ इस उम्र में अगर चोट लग गई तो हड्डियां बड़ी मुश्किल से जुड़ती हैं, तो दूसरे यूजर ने कहा ताऊ ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा ली है।