देखिए छोटी बच्ची का हथिनी का दूध पीते हुए, वायरल हो रहा सच्चे प्यार का वीडियो

Watch the little girl drink the elephant's milk

हमारी जिंदगी में दूध हमारे लिए बेहद उपयोगी है। आमतौर पर सभी बच्चे, बड़े, बुजुर्ग गाय, भैंस का दूध पीते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है। जिसे देखने के बाद आंख खुले के खुले ही रह जाते हैं। जिसके विषय में आप सोचे भी ना हो लेकिन अगर ऐसा कुछ होता भी है, तो हैरानी तो जरूर होती है।

सोशल मीडिया एक ऐसी ही दुनिया है, जहां आप हर दिन हैरान हो जाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें आप गाय भैंस के दूध को नहीं बल्कि एक छोटी सी बच्ची को हथिनी का दूध पीते देख पाएंगे। जिसे देखने के बाद हर कोई इस प्यारे से बंधन की खूब तारीफ कर रहा है, लोगों ने एक मां जो कि पशु है और एक बच्ची जो कि एक इंसान है के आपसी प्रेम को दर्शाते, इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि 3 साल की हर्षिता बोरा अपने घर के आंगन में हथिनी के साथ खेल रही है और उसका दूध भी पी रही है। इस प्रेम बंधन के इस वीडियो को ट्विटर पर @OxomiyaDhulia नाम के यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हर्षिता असम के गोलाघाट से है, जो अपने घरेलू हथिनी का दूध पीने की कोशिश कर रही है।

इंसानी बच्चे और जानवर के बीच यह बंधन हमारे और जंगल के जीवन के बीच प्यार की पवित्रता सिखाता है। इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और हां हजारों से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। आप वीडियो में देखेंगे एक बच्चे बड़े ही आराम से हथिनी के पैरों के बीच जाती है और उसके थन तक पहुंच कर दूध पीने की कोशिश करती है।

बच्चे की इस प्रेम को देखकर हथिनी छोटी बच्चे को अपना दूध पीने की इजाजत भी देती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हर्षिता हथिनी को बीनू का कर बुलाती है और अक्सर उसके साथ खेलती रहती है। इस पर कमेंट के बौछार आए हैं। एक यूजर ने वीडियो देखते ही कमेंट लिखा है- यह वीडियो बताता है कि बच्चे दिल के कितने मासूम होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top