जब सड़क पर नन्हें पक्षियों ने लगाया मार्च, रुकी गाड़ियां, वीडियो देख लोग बोले खूबसूरत नजारा

When the little birds marched on the road

जीव जंतुओं से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हुआ करता है। आपको सोशल मीडिया पर केवल कुत्ते बिल्ली के ही वीडियो नहीं जंगली शेर, बाघ, घोड़े के साथ ही अन्य पक्षियों का भी वीडियो देखने को मिल जाएगा। कुछ वीडियो तो इतने खूबसूरत और मजेदार होते हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना भी पसंद करधते हैं।

जिसे देखने के बाद लोग खुश हो जाते हैं। पक्षियों से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आप पक्षियों के 1 झुण्ड को सड़क पर ऐसे चलते देखेंगे। जैसे वह मार्च कर रहे हो और सेना का कोई परेड चल रहा हो। 28 सेकेंड के इस वीडियो को 15 हजार से अधिक बार देखा गया है जो कि 12 सौ से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपनी ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि पक्षियों का एक झुंड इस सड़क पर मार्च कर रहा है। इन पक्षियों की वजह से सड़क पर गाड़ियां रुकी हुई है और एक शख्स उन पक्षियों को आगे जाने के लिए हाथ में एक लंबी सी छड़ी लिए हुए, जिसमें एक कपड़ा बंधा हुआ है उसी से डायरेक्शन दे रहा है।

वह पक्षी भी उस डायरेक्शन के पीछे झुंड के साथ सड़क पार करते हुए नजर आ रहे हैं। पक्षियों का यह झुंड बत्तख की तरह लग रहा है। शायद ही आपने कभी सड़क पर इस तरह का नजारा देखा होगा। आईपीएस अधिकारी ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है “नन्हीं पक्षी बटालियन की मार्चिंग”

इस पर यूजर्स ने भी खूब प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा- पक्षियों की यह परेड मंत्रमुग्ध कर देने वाली है, तो दूसरे यूज़र ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में लिखा यह बटालियन है या पूरी आर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top