दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें कारों का कलेक्शन रखना खूब पसंद है और कुछ लोग तो ऐसे हैं। जिन्हें स्पोर्ट कार का बेहद ज्यादा शौक है। ऐसे में भारतीय पीछे नहीं हटते हैं उन भारतीयों में भी कुछ ऐसी बड़ी हस्तियां है जिनके पास कारों के काफी महंगे कलेक्शन हैं
भारत में आपको रोल्स रॉयल, लैंबोर्गिनी, कैडिलैक जैसी कारें देखने को मिलेंगी, लेकिन सुपर कार निर्माता बुगाटी की अगर बात की जाए तो यह आंकड़ा कारों का चंद लोगों तक ही रह जाता है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को लेकर भी लंबे समय से अफवाह थी कि उनके पास बुगाटी वेरॉन है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि हुई नहीं ।
लेकिन अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय मयूर श्री के बारे में बात की जाए तो उनके पास बुगाटी शिरॉन सुपरकार की कीमत ₹21 करोड़
है। मयूर श्री मात्र एक ऐसे भारतीय हैं जिनके पास बुगाटी शिरॉन सुपर कार है। इनके पास और भी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। भारत ही नहीं विदेशों में ऐसे कई भारती हैं जिनके पास कार रुका काफी कलेक्शन है, लेकिन वह सब ₹12 करोड़ वाली बुगाटी वेरॉन के मालिक हैं। मयूर श्री के पास सुपर कार बुगाटी शिरॉन है।
मयूर श्री के पिता ने उन्हें यह कार तोहफे में दी थी यही नहीं मयूरी के पास बुगाटी शिरॉन के अलावा लैंबोर्गिनी एस्टन मार्टिन पॉज रोल्स रॉयल मैक्लारेन जैसे शानदार कार्य मौजूद थे रियल एस्टेट कारोबारी हैं मयूर श्री।
अगर बुगाटी शिरॉन सुपरकार की बात की जाए तो यह दुनिया भर में सिर्फ 100 यूनिट में बनाई गई है और इसकी कीमत दुनिया भर के अन्य सुपर कारों से सबसे ज्यादा बताई जाती है । बुगाटी शिरॉन की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.3 सेकंड लगते हैं। रफ्तार और कीमत के हिसाब से कार्ड में सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।