पीली साड़ी वाली अफसर के नाम से मशहूर रीना द्विवेदी ने चौथे चरण में लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज बूथ संख्या 114 पर ड्यूटी दी। रीना द्विवेदी चुनाव के दौरान ड्यूटी पर सुर्खियां बटोरने वाली अफसर हैं और इसका कारण है, उनके बूथ पर सर्वाधिक मतदान का होना।
उनके बूथ पर सर्वाधिक मतदान, दूसरी बूत की अपेक्षा
पीली साड़ी वाली अफसर रीना इस बार साड़ी में नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेस में काम करती नजर आई। लखनऊ में शाम 5:00 बजे तक कुल 55.0 8% मतदान हुआ, लेकिन मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के जिस बूथ पर रीना द्विवेदी ड्यूटी कर रही थी। वहां पर 80% वोट डाले गए। इसे संयोग कहा जाए या फिर ग्लैमरस कार्यस्थल पर वास्तव में काम करता है। पोलिंग बूथ पर रीना द्विवेदी का काम वोट डालने आए लोगों के आईडी और वोटर लिस्ट में उनका नाम चेक करना था।
चर्चा का कारण बनी पीली साड़ी
उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान रीना द्विवेदी ड्यूटी पर जाते समय पीली साड़ी पहन कर चर्चा में आई थी और उस समय इस पोलिंग ऑफिसर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इसके बाद से उन्हें पीली साड़ी वाली पुलिस अफसर के नाम से जाना जाता है।
रीना का चुनावी ड्यूटी पर ऐसा लुक
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में पोलिंग अफसर रीना बेहद ही खास लुक में नजर आई। पोलिंग पार्टी के साथ कल के मतदान की ड्यूटी के दौरान रीना द्विवेदी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई। एक बार फिर वह अपने स्टाइलिश लुक के लिए चर्चा में आ गई हैं। ड्यूटी के दौरान उन्होंने ब्लैक ट्राउजर, टीशर्ट और पिंक कलर का ब्लेजर पहना था। जबकि मंगलवार को वह काला चश्मा, स्टाइलिश टाउजर, ब्लैक स्लीवलैस टॉप में नजर आई।
रीना द्विवेदी है कौन??
लखनऊ के पीडब्ल्यूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत रीना द्विवेदी एक बेटे की मां है। लेकिन वह अपने फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रही हैं। रीना की शादी पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्य करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। जिनका 2013 में बीमारी के कारण निधन हो गया। उस वक्त रीना के पति सोनभद्र में तैनात थे। रीना द्विवेदी के इंस्ट्राग्राम पर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। फॉलोअर्स की संख्या से ही आप इनकी पाॅपुलैरिटी अंदाजा लगा सकते हैं।
https://newsarmy.in/this-heroine-is-in-live-in-with-boyfriend-after-divorce/