लड़की ने अपने प्यार को घर तक लाने के लिए खर्च किए 600 पाउंड

Spent 600 pounds to bring love home

इश्क में लोग सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसी ही एक हद पार की इस लड़की ने जिनका नाम सैंड्रा है, जो एविएशन वर्कर है। जिन्होंने एक ऐसी चीज से इश्क किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस महिला को हवाई जहाज से इतना प्यार हुआ कि उन्होंने सारी हदें ही पार कर दी है, इसे सुनकर हर कोई हैरान है। लड़की ने दावा किया है कि उसे पहली बार एक टॉय प्लेन से प्यार हुआ। सैंड्रा ने कहा कि यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा साथी है। यह अपने विमान को किस करने के साथ ही गुड मॉर्निंग और गुड नाइट भी विश करती हैं।

कीमत देकर बुलाया अपने घर-

हंगरी की रहने वाली 28 वर्षीय सैंड्रा ने जनवरी में खिलौने के साथ अपने रोमांस की शुरुआत की जिसे वह प्यार से लुफैंक्स कहती हैं। जिसे खरीदने के लिए उन्होंने ₹60,796 ऑनलाइन दिया। सैंड्रा ने कहा मुझे नहीं पता कि मैं उससे क्यों प्यार करती हूं। मैं सिर्फ यह जानती हूं मैं उससे बेहद ज्यादा प्यार करती हूं।                plane

ब्रेकअप के बाद प्लेन से हुआ प्यार-

सैंड्रा को 2021 में एविएशन इंडस्ट्री में नौकरी मिली थी लेकिन पिछले साल हुए ब्रेकअप के पास सेंटर आने टॉय प्लेन के साथ रिलेशनशिप में आने का फैसला किया। सैंड्रा ने कहा मैं कभी एक साथी के साथ ऐसा अनुभव नहीं किया है। मैं पहली बार प्यार में हूं, मुझे हमेशा से विमान पसंद थी। मैं अगर लुफैंक्स पर दूर जाती हूं, तो कोशिश यही रहती है कि उसे अपने साथ ले जाऊं।

हर वक्त लुफैंक्स के साथ रहना चाहती हैं-

सैंड्रा बेहद ही खूबसूरत हैं उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा को अगर पहली बार किसी चीज ने छुआ है तो वह है मेरा सबसे अच्छा साथी है। जिसे मैं सुबह-सुबह देखती हूं और रात को सोते समय सबसे आखिरी चीज देखने वाली भी वही होती है। मिरर रिपोर्ट की मानें तो सैंड्रा ने पहली बार 3 साल की उम्र में प्लेन से प्यार होने का इकरार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top