बीन की आवाज सुनकर दुकान में से नागिन डांस करते हुए निकले शख्स को देख भागा सपेरा

The man came out of the shop while dancing the serpent

इंटरनेट की दुनिया काफी दिलचस्प और मजेदार है। यह मनोरंजन का एक बड़ा खजाना है। जहां आपको मनोरंजन मिलेगा।‌ जैसा आप चाहते हैं ऐसा ही एक बेहतरीन मनोरंजक वीडियो सामने आया है, जिससे देखकर आपको खूब आनंद आने वाला है। इस वीडियो में आप देखेंगे एक सपेरा दुकान के बाहर बीन बजा रहा है। इसके बाद जो होता है वह आपकी हंसी को कंट्रोल नहीं होने देगा और आप सोच भी नहीं सकते कि ऐसा भी हो सकता है।

सपेरा की बीन बजाते ही दुकान से बाहर निकला शख्स-

वीडियो में देखेंगे जैसे ही सपेरा दुकान के सामने बीन बजाना शुरू करता है। कुछ ही सेकंड में एक दुकान के अंदर से एक लड़का नाचते हुए बाहर निकलता है। सपेरा की बीन की धुन पर वह शख्स नागिन डांस कर रहा है। वह बिल्कुल 1 साल की नकल करते हुए, डांस कर रहा है। यही नहीं डांस करते करते वह लड़का सपेरा को अचानक से दौड़ा लेता है। जिससे वह सपेरा डर जाता है और वह सड़क की दूसरी ओर भागने लगता है।

वीडियो मजेदार तब और हो जाता है जब सपेरे को भागते देख और लोग भी डर कर इधर-उधर भागने लगते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ठहाके लगाकर हंसने पर मजबूर हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

मजेदार वीडियो को आप इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_ memes नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है। जिसे देख लोग हंसते-हंसते पागल हो रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा गया- आखिर में देखना चाहिए क्या होता है? वीडियो पर यूजर्स भी अपनी खूब प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। आपको कैसा लगा यह वीडियो क्या देखने के बाद हंसी आई, कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top