बड़े झूले पर झूलते ही बच्चे की हवा हुई टाइट, डर के मारे चिल्लाना शुरू किया हे! यह बजरंगबली

The child's air became tight as soon as he swings on the big swing

बच्चे कभी पार्क में या फिर किसी मेले में अगर जाते हैं, तो उनका खेलकूद के सामानों के साथ ही झूले की ओर जरूर पड़ता है। बड़ी-बड़ी झूलों से जुड़े हमारे भी बचपन की यादें जुड़ी हैं। कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं, जो झूले पर बैठने से पहले तो बहुत हिम्मत दिखाते हैं। लेकिन जैसे ही झूला घूमना शुरू करता है, उनकी हालत खराब हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

झूले पर बैठने के बाद हवा टाइट हुई-

वीडियो में आप देखेंगे एक लड़का झूले के पालने में बैठता है और झूला जैसे ही घूमना शुरू करता है। बच्चा बहुत उत्साहित हो जाता है, लेकिन जैसे ही पालना हिलने लगता है बच्चा काफी घबरा जाता है।

डर के मारे चिल्लाने लगता है भगवान-

जैसे ही पालना ऊपर नीचे की तरफ घूमना शुरू करता है। वैसे-वैसे बच्चे की घबराहट बढ़ती जाती है। वह झूले पर बैठे ही भगवान का नाम लेना शुरु करता है और जयकारा लगाने लगता है। झूले पर बैठा लड़का जय महाराष्ट्र, हर हर महादेव, जय बजरंगबली जैसे जयकारे बार बार लगाता सुनाई दे रहा है। यही नहीं वह जयकारे में परिवार के सदस्यों का भी नाम लेने लगता है। बच्चे के साथ आए किसी शख्स ने उसका यह वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं। यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- ‘आसमान की ऊंचाइयों में’। इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैसे इस जयकारे वाले मजेदार वीडियो के विषय में आपका क्या कहना है, कमेंट सेक्शन में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top