जानवरों की लड़ाई से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हुआ करते हैं। कभी-कभी इनकी आपस की लड़ाई काफी घमासान हो जाती है तो कभी-कभी आपस में लड़ने के बाद दोनों पक्ष शांत भी हो जाता है। बाघ और भालू की लड़ाई कम ही देखा जाता है, लेकिन यह काफी रोमांचक होता है। ऐसा ही एक ही लाइव घटना कैमरे में कैद हो गया है। जिसे देखने के बाद आपको ‘द जंगल बुक’ का दृश्य याद आएगा। जब मोगली को उसके दोस्त भालू ने शातिर बाघ शेर खान से बचाया था। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां भालू का सामना एक बाघ से होता है।
बाघ के हमले से बचने के लिए भालू ने किया ऐसा-
वीडियो में आप देखेंगे एक बाघ जंगल के रास्ते में बीचो-बीच बैठा है तभी उसी रास्ते पर एक विशालकाय काला भालू आते हुए नजर आता है। भालू को देखते ही बाघ उसे डराने के लिए खड़ा हो जाता है, लेकिन भालू बिना डरे निडर आगे चलता रहा है।
बाघ की भी खासियत होती है कि वह किसी से डरता नहीं है और वह अपने सामने से किसी भी जानवर को खदेड़ने में सक्षम होता है। जिस तरह निडर होकर भालू बाघ के आगे चलता रहा, वैसे ही बाघ भी अपनी जगह से पीछे नहीं हटा। लेकिन वीडियो देखने के बाद समझ में आता है कि बाघ भालू पर हमला करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन भालू कम नहीं था उसने इतना आक्रामक रुख अपनाया कि बाघ को शांत होना पड़ा।
IFS अधिकारी ने किया शेयर-
‘Greetings, of a slightly different kind’.😊@susantananda3 @rameshpandeyifs
VC: In the video pic.twitter.com/9ULCWO2mrG— Saket Badola,IFS (@Saket_Badola) March 8, 2022
आईएएस अधिकारी साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया और बताया कि यह वीडियो क्लिप महाराष्ट्र के ताडोबा टाइगर रिजर्व में शूट किया गया है और यह वीडियोज नमन अग्रवाल द्वारा शूट किया गया है। इस वीडियो क्लिप को 31k से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।