सोशल मीडिया पर पिछले कई महीनों से कच्चा बादाम का नशा चढ़ा हुआ है। ऐसा नहीं कि इसमें केवल आम आदमी ही हैं। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी दिग्गज क्रिकेटर तब इसमें शामिल थे, लेकिन अब इसी में शामिल हुई हैं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु। सोशल मीडिया ऐसा माध्यम बन गया है, जहां आपको आम आदमी से लेकर बड़े सेलिब्रिटी हो क्रिकेटर हो या फिर किसी भी क्षेत्र के लोग सब इसका भरपूर उपयोग करते है।
अपने अंदर के कुछ अलग कर दिखाने के जज्बे को वीडियो या रील्स के माध्यम से आम जनता तक पहुंचा ही देते हैं। ऐसे ही बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी अपने जलवे को बिखेर रही हैं। जिस तरह से इस समय कच्चा बादाम के नशे में सब चूर है। वैसे ही यह नशा अब इन पर भी चढ़ा है और वह भी कच्चा बादाम खाने पर जबरदस्त डांस करके अपने फैंस के लिए इसे शेयर भी किया है।
जिस तरह से वह बैडमिंटन कोर्ट में अपने खेल से लोगों को प्रभावित करती हैं। वैसे ही उन्होंने इस गाने पर भी बेहतरीन डांस किया है। पीवी सिंधु का यह वीडियो उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट pvsindhu पर शेयर किया है। जिस पर अब तक 3.8 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं और 50,0000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख पाएंगे कि पीवी सिंधु पीले रंग के गाउन में नजर आ रही हैं। वैसे तो यह गाना पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली विक्रेता ने गया है, लेकिन इस गाने पर डांस हर कोई कर रहा है। वैसे ही पीवी सिंधु ने इस पर जबरदस्त डांस की है। उनके डांस वीडियो उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आपको कैसा लगा उनका यह नया अंदाज देखकर कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया आप जरूर जाहिर करें।