सोशल मीडिया पर जिस तरह से कच्चा बादाम खाने का खुमार छाया हुआ है, उसे तो देखकर ही लग रहा है कि अभी यह आगे कई महीनों तक चलता ही रहेगा। इस पर रील्स और वीडियो बनाकर अपलोड करने की प्रक्रिया थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे ही रातों-रात फेमस हुई थी, मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर, जिन्होंने अपना एक रील्स अपलोड किया।
जिससे वह एक बार फिर अपने फैंस के दिलों में जगह बनाती नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो का लोगों पर जमकर असर होना शुरू हो गया है। इस वीडियो को अगर आप देखते हैं तो उसमें प्रिया प्रकाश वाइट कलर की प्रिंटेड t-shirt और ब्लू कलर का शर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं। वॉइट शूज और खुले बालों के साथ ही वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
इस वीडियो में उन्होंने कच्चा बादाम के हुक स्टेप को काफी अच्छे से फॉलो किया है। प्रिया प्रकाश की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर उन्होंने ही शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- ‘इसका विरोध नहीं कर सकती’ जैसे ही नेशनल क्रश का यह वीडियो इंटरनेट पर आया, इसे अभी तक 28000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं।
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा है आपसे यह उम्मीद नहीं थी तो एक यूजर ने लिखा इससे बेहतर इस ट्रेंड को कोई फॉलो नहीं कर सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा हुआ है – प्रिया जी! मौज कर दी। ऐसे ही कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर वाली इमोजी भी ड्रॉप किए गए हैं। आपको याद दिला दें प्रिया प्रकाश वही कलाकार हैं जिनकी ‘ओरु अदार लव’ के ट्रेलर आउट होने के बाद सुर्खियों में आई थी। उनके आंख मारने का सीन देख उनके बहुत सारे फैंस घायल हुए थे। जिसके बाद वह वैलेंटाइन क्रश बनकर उभरी थी।