ड्रामा क्वीन राखी का एक नया ड्रामा, बर्तनों से बना डाला अपना ड्रेस

A new drama by drama queen Rakhi

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत, उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जो अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ अजीब सी हरकतें करते रहते हैं और उनका मनोरंजन करती रहती हैं। राखी का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में यही आता है कि उन्होंने अब ऐसा क्या सोच लिया जो सबसे अलग है, तो हां सही है राखी सावंत का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

हैरान करने वाला लुक राखी का-

वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत का लुक बेहद ही अजीब है। उन्होंने किचन के बर्तन से अपने कपड़े बनाए हैं। आप उनके बर्तन वाले कपड़े देखकर हंसी को बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि राखी सावंत किचन के बर्तन अपने शरीर पर जगह-जगह बांधें हुए हैं। उनके सिर पर कड़ाई हाथों में कलछुल और कमल पर ग्रिडर लटका हुआ है और चेस्ट पर दो डब्बे बने हुए हैं। उनका लुक देखकर किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा।

वीडियो में सीखा रही डांस-

वीडियो शुरू होते ही राखी सांवत कहती हैं चलिए आज आपको बेली डांस सिखाते हैं। इसके बाद वह अपने हाथों के कलछूल से शरीर पर बांधे बाकी बर्तन बजाने लगती है। राखी का यह वीडियो देखकर हर कोई पागल हो रहा है। उनके पागलपन का लोग इंजॉय खूब कर रहे हैं।इतने पर भी राखी रुकती नहीं। उन्होंने कुछ बर्तन पीछे भी लटकाए हुए हैं, जो वह बजा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

इस वीडियो को वूंपला नामक के आईडी से शेयर किया गया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। राखी की इन अदाओं पर लोग ठहाके लगाकर हंस रहे हैं और उन्हें ड्रामा क्यून कह रहे हैं। उनकी एनर्जी हाई लेवल की है, तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top