रश्मिका मंदाना के गाने पर लड़कियों ने किए धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

Girls dance on the song of Rashmika Mandanna

फिल्म पुष्पा को रिलीज हुए कई महीने बीत चुका है लेकिन आज भी इसका नशा लोगों से पूरी तरीके से उतरा नहीं है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता था और इस फिल्म में आइटम सॉन्ग सामी सामी जिस पर रश्मिका ने बेहतरीन डांस कर लोगों को एक बार फिर अपनी डांसिंग से घायल किया है।

सामी सामी गाना इतना एवरग्रीन हो चुका है कि उसे सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। सामी-सामी गाना को सुनिधि चौहान अपनी आवाज दी थी। सोशल मीडिया पर इस गाने पर रील्स और शॉर्ट वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, जिसमें दो लड़कियों ने जमकर इस गाने पर ठुमके लगाए हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों ने सामी सामी गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं। उनके शानदार जलवे लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, उन्होंने रश्मिका को फॉलो करते हुए गाने के हर अंदाज को बखूबी निभाया है और उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Shwetha_naiduanddancing.diva01 उनके अकाउंट से शेयर किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swetha Naidu ❤️ (@swethaa_naidu)

इस वीडियो में लड़कियों के मनमोहक डांस को लोग पसंद कर रहे हैं।जिसे एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 13,8000 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है। आपको कैसा लगा इनका डांस वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top