बैक टू बैक गानों पर भाभी जी ने पतली कमर से लगाएं जोरदार ठुमके, वायरल वीडियो

On back to back songs, sister-in-law danced vigorously with a thin waist

सोशल मीडिया पर अगर डांस वीडियो की बात की जाए तो बच्चों से लेकर बड़ों तक के डांस वीडियो देखने को मिल जाएंगे। कुछ बच्चे इतने बेहतरीन डांसर होते हैं कि उन्हें देखकर मुंह से वाह निकल जाता है, तो कुछ बूंढ़ों का भी डांस कमाल का ही होता है। वैसे इन दिनों सोशल मीडिया पर भाभी जी के डांस का खुमार चढ़ा हुआ है।

भाभी जी के जलवे और लटके झटके से भरे डांस वीडियोझ काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमें उनके डांस देख लोग दीवाने हो जाते हैं। ऐसा ही एक देसी भाभी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।‌जिसमें भाभी जी ने अपनी पतली कमर से जो ठूमके लगाए हैं उसे देखते ही लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि भाभी जी ने सनी लियोनी के गाने बेबी डॉल पर गजब का डांस किया है। उनके डांस मूव काफी कमाल के हैं। यही नहीं उन्होंने इसी दौरान नेपाली गाने पर भी जोर डांस किया है। जिसे देखकर लोगों का बीपी बढ़ गया है। इतना ही नहीं भाभी ने इस वीडियो में आप के मनोरंजन के लिए पूरा पैकेज तैयार कर रखा है।

उन्होंने बैक टू बैक एक से बढ़कर एक गाने पर जोरदार ठुमके लगाते हुए, लोगों का बीपी बढ़ाया हुआ है। इस वीडियो को यूट्यूब पर TikTokVigo पेज पर शेयर किया गया है। जिससे 67 1000 से ज्यादा लोगों ने देखा है और पसंद किया है। इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर किए हैं। एक यूजर ने लिखा आपके पतली कमर के झटकें कमाल के है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप के लटके झटके में तो कमाल कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top