30 लाख सोने के साथ पकड़ा गया तस्कर, विग और प्राइवेट पार्ट में छुपा कर

Smuggler caught with 30 lakh gold

सोने की तस्करी के मामले अक्सर सामने आ ही जाते हैं। विदेशों से सोना लगाने के लिए लोग अजीबोगरीब हरकत करते हैं, लेकिन कस्टम के अधिकारियों से बच नहीं पाते हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक तस्कर को पकड़ा। जिसके पास से ₹30,0000 से भी ज्यादा कीमत का सोना बरामद हुआ। इस तस्कर के पास से अधिकारियों को 500 ग्राम से अधिक सोना मिला है।

विग और मलाशय में छुपाया सोना

अबू धाबी से तस्कर सोना भारत लेकर आया था हैरान करने वाली बात यह है कि वह तस्कर अपने विग और मलाशय के अंदर सोना छुपा कर रखा था, लेकिन अधिकारियों ने तस्कर को पकड़ लिया और उसके पास से 630.40 ग्राम सोना बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 30.5000000 रुपए की गई है। अधिकारियों को यात्री के बीच में सोना होने की बात पता चली तो हैरान हो गए।‌वह तुरंत उस तस्कर को हिरासत में ले लिया। न्यूज़ एजेंसी ने इस वीडियो को शेयर किया है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया पोस्टर

एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने बताया सोने को बरामद कर यात्री को हिरासत में ले लिया गया और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पकड़ा गया। इसके पीछे ध्यान दो और तस्कर को पकड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top