सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको हैरानी होती है और हैरानी की वजह यह होती है कि आपने कभी ऐसा कुछ उम्मीद ना किया हो, जो वीडियो में देख गया है। ऐसे में हैरान होना लाजमी है। एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा अपनी पूरी ताकत से ऐसा कारनामा कर दिखाया है। जिसे देखने के बाद आंखें खुली की खुली रह जाएंगे। बच्चा अपने हाथों से भारी-भरकम ट्रैक्टर को उठा देता है, उससे भी हैरानी की बात है कि उस ट्रैक्टर में कुछ बच्चे बैठे भी होते हैं।
बच्चे ने उठाया भारी-भरकम ट्रैक्टर
इंटरनेट पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, उसे देखकर लोग बच्चे को बाहुबली 2 की उपाधि भी दे रहे हैं। यूजर अपने दोस्तों के साथ खुद इस वीडियो को शेयर कर रही है। वीडियो में दिख रहा बच्चा अपने काम से खूब चर्चा में है। वीडियो में आप देख पाएंगे के कैसे बच्चा एक ट्रैक्टर को उठा देता है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्चा ट्रैक्टर को उसके अगले पहियों की तरफ से उठाता दिख रहा है और उस ट्रैक्टर में कई सारे बच्चे बैठे भी हैं।
बच्चे के होने के बावजूद भी ट्रैक्टर को उठाना इतना आसान तो था नहीं, लेकिन बच्चा ट्रैक्टर के आगे जाता है और उसे उठा देता है। छोटे बच्चे को ऐसा करते देख सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान हैं।लोग बच्चे की ताकत की सराहना भी कर रहे हैं। कुछ लोग इस वीडियो को झूठा भी कह रहे हैं।
View this post on Instagram
साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर में पीछे की तरफ भार होता है। जिससे उसे उठाना आसान है। हैरान करने वाले इस वीडियो पर 65 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं, तो चार लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। यही नहीं लोग इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं और इस पर हैरान करने वाले इमोजी को भी कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं।