महिला अपनी समझदारी का परिचय देते हुए रस्सी से बंधी बिल्ली को खोलने के लिए लगाया बेहतरीन जुगाड़

v

बिल्ली और कुत्ते तो ऐसे जानवर है जो इंसानों को बेहद पसंद है, उन्हें पालना उन्हें काफी अच्छा लगता है और बहुत सारे लोग भी हैं, जो ऐसे जानवरों को पालते भी हैं। बिल्ली काफी क्यूट होती है तो कुत्ते काफी वफादार होते हैं। कुत्ते अपने मालिक की रक्षा करने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते है। बिल्लियों की अगर बात की जाए तो लोग इसे पालते हैं।

बिल्ली के प्रति काफी कुछ लोग काफी क्रूर व्यवहार रखते हैं। इन्हें रस्सियों में जकड़ कर पिंजरे में बंद करके रखते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वैसे तो ऐसे वीडियोज देखने को कम ही मिलते हैं, लेकिन यह ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आपको हैरान करने के लिए कुछ नया तो जरूर ही देखने को मिल जाएगा।

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बिल्ली एक रस्सी से बंधी हुई है और एक महिला उसकी रस्सी खोलने की कोशिश करती है। बिल्ली उसे कोई नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए वह गजब का दिमाग लगाते हुए जुगाड़ लगाती है। आप देखेंगे कि महिला के हाथ में एक शील्ड की तरह दिख रही कोई वस्तु है, जिसकी मदद से वह बिल्ली के पैर में बंधी रस्सी को खोल रही है। पहले तो उसे भी डर लगता है कि बिल्ली कहीं काट न लें।

फिर भी वह डरते डरते शील्ड के सहारे बिल्ली के पास जाकर उसके पैर में बनी रस्सी खोल देती है। जिसके बाद वह वहां से धीरे-धीरे चली जाती है। महिला के यह दयालुता लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल से IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आप जहां भी रहे और जो कुछ भी करें इस साल दयालु बने।

31 सेकंड की इस वीडियो को 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है तो 4000 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। इस पर कमेंट भी काफी शानदार है एक यूजर ने लिखा- वाह! बहुत बहादुर और दयालु महिला, तो दूसरे ने लिखा+ दयालुता के लिए प्रयास की आवश्यकता होती है आइए इस‌ वर्ष बेजुबानों के प्रति अधिक दयालु बने।
आपको कैसा लगा यह शानदार वीडियो कमेंट बॉक्स में शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top