आमतौर पर साधारण से भी सांप को देखकर जानवर और इंसान दूर ही भागते हैं। यह जहरीला जीव जिसके पीछे भी पड़ जाए उसकी जान लेकर ही मानता है। इसके आगे सारे जानवर बेकार हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ अचंभा भी देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप देखेंगे एक ऐसे जानवर को सबसे लड़ते जो उसके आगे कुछ भी नहीं है, लेकिन उसके अंदर एक अद्भुत विश्वास है और इसीलिए वह जहरीले सांप का भी सामना कर ले रही है।
सांप के आगे बिल्ली का दिखा आत्मविश्वास
वायरल वीडियो में आप देखेंगे सांप शिकार करते समय बिल्ली पर हमला करता है लेकिन बिल्ली बिना डरे वही निडरता से खड़ी रहती है। सांप के हर वार का जवाब दे रही है। जिसे देख कर सांप खुद भी हैरान हो गया होगा। दरअसल बिल्ली बिना डरे और बिना मैदान छोड़कर भागे वही सां के वार का जबरदस्त जवाब देने में लगी है लेकिन उसकी हिम्मत देखकर सांप की हालत खराब हो जाती है और वह मैदान छोड़कर भागने लगता है। आप देख सकते बिल्ली एक घर में प्लास्टिक के बड़े से टब में आराम फरमा रही होती है। तभी वहां एक सांप आता है जो उसे अपना शिकार बनाना चाहता है लेकिन बिल्ली की निडरता ने उसे वहां से उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया।
वायरल वीडियो में जो सांप दिख रहा है वह कोबरा है वैसे भी कोबरा सांप काफी जहरीला होता है सबको पता है लेकिन बिल्ली उसके हर बार पर जब अपना जवाब देती है तो वह वहां से चले जाना ही ठीक समझता है। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल @Mirza MD Arif पर शेयर किया गया है। सांप ने तो दिल दहलाया लेकिन बिल्ली ने सबका दिल जीत लिया। इस वीडियो को लाख बार देखा गया है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है।