सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं जो ऑप्टिकल इल्यूजन का उदाहरण पेश करती हैं। यानी कि आंखों का धोखा जो आपको आपकी नजरें परखने का मौका देती हैं। इन तस्वीरों को देखकर आपकी नजरें धोखा खा जाती हैं। कुछ ऐसी तस्वीरें होती हैं जिसमें आपको नंबर या फिर किसी और जानवर के होने को खोजना पड़ता है, लेकिन लोग तस्वीर में उन चीजों को खोजने में 99% लोग नाकामयाब रहते हैं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें नंबर लिखे हुए हैं और उन नंबरों को सही बता देने वाले को इंटरनेट यूजर्स जीनियस की उपाधि देते हैं। हालांकि इन नंबर को बता पाने में 99% लोग फेल हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप जीनियस हैं तो आप इस तस्वीर को बेहद ही ध्यान से देखिए और इसमें लिखा नंबर कमेंट सेक्शन में लिखिए।
सही नंबर बताने पर इंटरनेट यूजर आपको जीनियस समझेंगे। वैसे तो तस्वीर में लिखे नंबर को पहचानना मुश्किल ही है लेकिन क्या पता एक परसेंट लोगों में आपका भी नाम हो जो जीनियस है। तस्वीर में आप देखेंगे कि एक गोल बना हुआ है। वह गोल काले और सफेद रंग में है। उस तस्तीर के अंदर कुछ नंबर छिपे हुए हैं। उसी नंबर को इस गोले में से आपको सही पहचाना है और कमेंट सेक्शन में लिखना है।
वैसे तो अच्छे-अच्छे का दिमाग घूम गया है। इस तस्वीर को देखने के बाद, इस तस्वीर को ट्विटर पर @benonwine नाम की आईडी से शेयर किया गया है साथ ही यह सवाल पूछा गया है- कि क्या आपको सही नंबर दिख रहा है? अगर नंबर दिख रहा है तो क्या है तस्वीर में वह नंबर?
99% लोग हुए हैं फेल वैसे आप भी बताने की कोशिश करें और उसके प्रतिशत लोगों में आप भी शामिल हो जाएं वैसे इस तस्वीर को अभी तक 19 सौ से अधिक लाइक मिले हुए हैं आप भी इस तस्वीर के नंबर को कमेंट बॉक्स में लिखें।